अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

आज शाम विदर्भ में भारी बारिश की संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२0- विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों में शनिवार २२ अगस्त की शाम मध्यम व जबर्दस्त बारिश होने की संभावना है. इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने जानकारी दी है कि, इस समय बारिश के लिए बेहद अनुकूल वातावरण बना हुआ है और विदर्भ क्षेत्र के आसमान में चक्रावाती हवाएं बह रही है.
जिसके चलते अमरावती सहित वरूड, मोर्शी, काटोल, वर्धा, हिंगणघाट, भंडारा व गोंदिया इन क्षेत्रों में शनिवार की शाम मध्यम व जबर्दस्त बारिश होने की संभावना है. वहीं यवतमाल, वाशिम, पुसद, अकोला व रामटेक में हलके स्तर की वर्षा हो सकती है. इसके अलावा ब्रह्मपुरी, गडचिरोली, चंद्रपुर व बुलडाणा में भी कुछ स्थानों पर पानी बरस सकता है.

Back to top button