अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट क्षेत्र के किसानों को तत्काल मदद करें

विधायक राजकुमार पटेल ने पालकमंत्री को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – अतिवृष्टि से प्रभावित मेलघाट के किसानों को तत्काल आर्थिक मदद दिलवाने की मांग को लेकर विधायक राजकुमार पटेल नेे सोमवार को जिला नियोजन समिति की बैठक के दौरान पालकमंत्री यशोमती ठाकुर और जिलाधिकारी पवनीत कौर से मुलाकात कर लिखित निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि, बीते अनेक दिनों से जारी बरसात की वजह से अत्याधिक गरमी से मेलघाट क्षेत्र में खरीप में सोयाबीन, ज्वार, मका, तुअर, मूंग व संतरा उत्पादकों का संतरा फसलों का नुकसान हुआ है. इसलिए अब किसानों को तत्काल सरकारी मदद की आवश्यकता है. इसी संदर्भ में डीपीडीसी की सभा के बाद विधायक राजकुमार पटेल ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर व जिलाधिकारी पवनीत कौर से उनके कक्ष में मुलाकात कर लिखित निवेदन दिया.

Back to top button