-
क्रिसमस पर्व पर कपडे व कंबल का वितरण किया
अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – मौजूदा दौर में हर कोई काफी बडे-बडे काम कर रहा है. किंतु इन तमाम कामों के पीछे हमारे व्यक्तिगत स्वार्थ होते है. ऐसे में हम सभी ने कुछ ऐसे काम भी करने चाहिए. जिसकी वजह से जरूरतमंदों को मदद उपलब्ध हो सके, क्योंकि जरूरतमंदों की सहायता से बडा कोई पुण्य नहीं है. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व पार्षद व ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता रतन पहलवान डेंडूले द्वारा किया गया.
स्थानीय औरंगपुरा परिसर में क्रिसमस पर्व निमित्त जरूरतमंदों को कपडे व कंबल वितरण हेतु एक कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जिसमें पूर्व पार्षद रतन डेंडूले द्वारा उक्त प्रतिपादन किया गया. बता दें कि, क्रिसमस व नये साल के उपलक्ष्य में रतन डेंडुले व उनके परिवार द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजीत किया जाता है. इसी श्रृंखला में रविवार की सुबह अमरावती सहित मेलघाट की आश्रमशालाओें में पढनेवाले 200 बच्चों के लिए नये कपडे तथा 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये. इस समय मंच पर पूर्व पार्षद रतन डेेंडूले सहित सर्वश्री लक्ष्मण डेंडूले, राजेश डेंडूले, रामसिंह जेधे, प्रभु डिके, सरदार बंसी टांक, मोहन जाधव, लखन चंडाले, चंदन टांक, संतोष जवरे, राका डेंडूले, शिवदास डेंडूले, संजय डेंडूले, प्रशांत डेंडूले उपस्थित थे. इन सभी गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. पश्चात पास्टर प्रकाश बागले ने कोरोना महामारी से बचाव एवं देश में सुख-शांति के लिए प्रभु ईसा मसीह से प्रार्थना की. इस कार्यक्रम में दीपक डेंडूले, आयुष डेंडूले, लक्ष्य डेंडूले, राज डेंडूले, शिवा डेंडूले, बिट्टू डेंडूले, अर्चना डेंडूले, पूजा डेंडूले, अन्नू डेंडूले, एकता डेंडूले, कविता डेंडूले, मिना डेंडूले, सीमा डेंडूले, दुर्गा डेंडूले, दर्शना डेंडूले, स्वाती भाकरे, आरती चवरे, पूजा चवरे, संगीता कलोसिया, अंजानसिंह अदरेक, लालू डेंडवाला, राजेश जेधे, योगेश भाकरे, गुरूनामसिंह अदरेक, शक्तिसिंह बावरी, विजय थोरात एवं संजय श्रीराव आदि सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.