विशाखापट्टनम से होती है शहर में गांजा तस्करी
बडनेरा में पुलिस ने पकडी सव्वा लाख की गांजा खेप
-
टाटाबोल्ट कार जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – अमरावती शहर में विशाखापट्टनम से गांजे की बडी मात्रा में तस्करी होती है. इसका पर्दाफाश कल रात आयुक्तालय पुलिस की क्राईम ब्रांच ने बडनेरा थाना क्षेत्र के तहत 13 किलो गांजे की खेप पकडकर किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एमएच 49/एफ-0898 नंबर की टाटाबोल्ट कंपनी की सफेद रंग की कार भी जब्त की है. इस तरह कुल मिलाकर 5 लाख 35 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में सतीश दौलतराव नांदुरकर (55, देशमुख लॉन, अमरावती), गजानन रमेशराव मानकर (32, साने गुरुजी नगर नं.3) और प्रशांत यादवराव रुद्रकार (33, मदना, नरखेड) का समावेश है. प्रशांत रुद्रकार भी फिलहाल साईनगर में ही रहता है. यह तीनों हमेशा ही विशाखापट्टनम से शहर में गांजे की तस्करी कर रहे थे. यह लोग विशाखापट्टनम से आदिलाबाद, यवतमाल के पांढरकवडा मार्ग से होते हुए शहर में गांजा लाते थे. यह तीनों पठान चौक निवासी किसी सलीम मिर्झा नामक व्यक्ति के लिए गांजा तस्करी का काम करते थे. गुप्त सूचना के आधार पर कल क्राईम ब्रांच के दल ने बडनेरा के यवतमाल रोड पर न्यू बालाजी होटल के पास दबीश रखी और जैसे ही सफेद रंग की टाटाबोल्ट गाडी क्रमांक एमएच 49/एफ-0898 उन्हें आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने गाडी रोककर उसकी तलाशी शुरु की. गाडी में पुलिस को 13 किलो 500ग्राम गांजा मिला. पुलिस ने गाडी में सवार सतीश नांदुरकर, गजानन मानकर, प्रशांत रुद्रकार इन तीनों को हिरासत में ले लिया है. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस को देखते ही जिसने विशाखापट्टनम से यह गांजा बुलाया था, वह पठानचौक निवासी सलीम मिर्झा फरार हो गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के नेतृत्व में पीएसआई राजकिरण येवले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखडे, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, राजुआप्पा बाहेनकर, जावेद अहमद, सुधीर गुडधे, नायब पुलिस सिपाही फिरोज खान, निलेश जुनघरे, गजानन ढेवले, देवेंद्र कोठेकर, पुलिस सिपाही चेतन कराडे, चालक गजानन सातंगे आदि ने की है.