महाराष्ट्रमुख्य समाचार

इधर मोर्चा, उधर आदित्य का खास छोड़ेगा साथ

मुंबई/दि.29- शिवसेना उबाठा नेता आदित्य ठाकरे के परसों शनिवार को यहां मुंबई मनपा पर आयोजित मोर्चे के दौरान उनके खासमखास लीडर को शिंदे शिवसेना में शामिल किया जा रहा है. हाल ही में मुंबई के अनेक भूतपूर्व नगरसेवक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर शिंदे के साथ हो लिए. जिसमें एक बड़ा नाम विधायक मनीषा कायंदे का रहा. अब आदित्य की विधानसभा चुनाव विजय में अहम भूमिका रखने वाले लीडर को शिंदे गट अपनी ओर कर रहा है. जिससे माना जा रहा है कि शिवसेना के दोनों धड़ों में जबर्दस्त खींचतान चल रही है. शह और मात का खेल हो रहा है.
आदित्य के करीबी कुछ नगरसेवकों ने हाल ही में शिंदे गट में प्रवेश किया. उनके एक अन्य निकटवर्तीय सूरज चव्हाण के निवास पर कोरोना काल की स्वास्थ्य सेवा में घपला करने को लेकर इडी ने छापा मारा. अनेक घंटों तक चव्हाण को बुलाकर पूछताछ भी की गई. अब आदित्य के बेहद नजदीक रहे कुछ लीडर शिंदे गुट में जा रहे हैं.

Back to top button