पुणे /दि.11- राकांपा के बडे नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने आज यहां मावलगांव में एक कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की तथा बीमार होने से एवं अन्य कारणों से कुछ जगह हाजिर नहीं रह पाने की बात कहीं. मीडिया कुछ भी खबर देती है. अजित पवार ने नाराज नहीं होने की बात स्पष्ट रुप से कहीं. राकांपा के शिर्डी शिविर के समय पवार अचानक गायब हो गये थे. अनेक दिनों तक नॉट रिचेबल रहने की भी खबरें आई थी. अजित पवार फिर एक बार खफा हो जाने की राजकीय चर्चा भी रही. अब उन्होंने स्वयं प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है. पवार ने कहा कि, पिछले 4-5 वर्षों से वे विदेश नहीं जा सके थे. इसलिए गत 4 नवंबर को विदेश गया था और कल रात ही लौटा हूं. थक गया था, आज भी यहां नहीं आता. फिर अलग ही खबरे चलती. अजित पवार ने अपने अंदाज में कहा कि, उन्हें लेकर लोगों को क्या दिक्कत है, यह नहीं पता. उनकी भी निजी जिंदगी है या नहीं? नाहक किसी की बदनामी करने पर तुले हैं.