अमरावतीमुख्य समाचार

अरे बाप रे… 233 की रिपोर्ट पॉजीटिव

कोरोना की रफ्तार, फिर मचा रही हाहा:कार

  • पांच माह बाद पहली बार एक साथ 200 से अधिक मरीज मिले

  • कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 22 हजार 667

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा लगातार उछाल भर रहा है और करीब पांच माह बाद शुक्रवार 5 फरवरी को पहली बार एक साथ 233 लोगोें की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसकी वजह से स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. साथ ही नागरिकोें में भी अब इस संक्रामक महामारी को लेकर भय व चिंता की लहर देखी जा रही है.
बता देें कि, गत वर्ष अगस्त-सितंबर माह में रोजाना दो सौ-ढाई सौ कोरोना संक्रमित मरीज मिलना बेहद आम बात हो गयी थी. लेकिन बाद में अक्तूबर व नवंबर माह आते-आते संक्रमितोें की संख्या कम होने लगी और रोजाना पॉजीटिव पाये जानेवाले मरीजों का आंकडा दहाई संख्या तक सीमित रहा. किंतु जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में अचानक ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा होना शुरू हुआ है. जिसके तहत विगत एक सप्ताह के दौरान करीब पांच बार सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है और शुक्रवार 5 फरवरी को तो इस संख्या ने 200 के स्तर को भी पार कर लिया. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 667 पर जा पहुंची. शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 130 और रैपीड एंटीजन टेस्ट में 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिनमें 16 अल्पवयीन बच्चों सहित 140 पुरूषों व 77 महिलाओं का समावेश रहा. इनमें अमरावती शहर के 143 व ग्रामीण इलाकों के 90 लोगों का समावेश है. इन आंकडों को देखकर कहा जा सकता है कि, इन दिनोें अमरावती के शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या जबर्दस्त तरीके से बढ रही है. साथ ही इस संक्रमण की चपेट में आनेवाले बच्चों की संख्या में भी अच्छाखासा इजाफा हो रहा है.

Related Articles

Back to top button