मुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ के तीन विधायकों को हाईकोर्ट ने दी राहत

वडेट्टीवार, केदार व धोटे ने दायर की थी याचिका

नागपुर/दि.24- विदर्भ के तीन विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में नई सरकार द्बारा काम रोके जाने को लेकर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को नोटीस जारी करने के साथ ही विपक्ष से वास्ता रखने वाले इन तीनों विधायकों को काफी बडी राहत प्रदान की है. बता दें कि, पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार, विधायक सुनील केदार व विधायक सुभाष धोटे ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कामों को शिंदे-फडणवीस सरकार द्बारा रोके जाने के चलते मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की थी.
इन तीनों विधायकों द्बारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए विकास कामों के लिए जारी किए गए कार्यादेश को ‘जैसे थे’ रखने का आदेश देते हुए उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटीस जारी की है और 16 मार्च तक अपना जवाब पेश करने हेतु कहा है. इन तीनों विधायकों द्बारा दायर याचिकाओं पर आज न्या. रोहित देव व न्या. वाय. जी. खोब्रागडे की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई है.

Related Articles

Back to top button