अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हाईकोर्ट जज पाटिल ने ली शपथ

अमरावती से पहुंचे अनेक मित्र

अमरावती/दि.27– बंबई उच्च न्यायालय के नवनियुक्त न्यायाधीश प्रवीण पाटिल को आज मुख्य न्यायाधीश आराधे ने पद की शपथ दिलाई. इस समय न्या. प्रवीण पाटिल के अमरावती के अनेक मित्र और शुभचिंतक भी उनके परिजनों के साथ पहुंचे थे. मोर्शी के मूल निवासी प्रवीण पाटिल ने 10 वर्षों तक वकालत की. उनका पिछले दिनों राष्ट्रपति महोदया ने कालेजियम की सिफारिश पर हाईकोर्ट न्यायाधीश के रुप में मनोनयन किया. न्या. पाटिल के पदारुढ होने से जिले के विधी क्षेत्र में हर्ष की लहर है. एड. सुनील देशमुख सहित अनेक वकील साथी न्या. पाटिल के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षीदार बनने पहुंचे थे.

Back to top button