मुख्य समाचारविदर्भ

भरी अदालत में हाईकोर्ट के जज ने दिया इस्तीफा

रोहित देव दे चुके हैं अनेक महत्वपूर्ण फैसले

नागपुर/दि.4- बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के न्यायाधीश रोहित देव ने आज दोपहर भरी अदालत में अपने त्यागपत्र की घोषणा कर दी, जिससे न्याय जगत में खलबली मची है. देव ने कोर्ट में सुनवाई हेतु आए वकीलों से अचानक खड़े होकर हाथ जोड़कर माफी वाले अंदाज में कहा कि उनकी किसी के भी प्रति तीव्र भावनाएं नहीं है. यदि उनकी बात से किसी को ठेंस पहुंची हो तो वे क्षमा चाहते हैं. वे किसी से नाराज नहीं है. अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं. जस्टीस देव का हाल ही में तबादला होने का समाचार था.
बहरहाल बता दें कि न्या. देव 5 जून 2017 को हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए थे. 12 अप्रैल 2019 को उन्हें स्थायी नियुक्ति दी गई थी. उन्हें 4 दिसंबर 2025 को निवृत्त होना था. इसके पहले ही उन्होंने आज भरी अदालत में इस्तीफे का फैसला सुना दिया. सूत्रों ने बताया कि समृद्धि हाइवे के लिए गौण खनिज उत्खनन के बारे में शासन अध्यादेश को न्या. रोहित देव ने हाल ही में स्टे दे दिया था. प्रशासन ने इस मामले में ठेकेदारों को करोड़ो रुपए जुर्माना कर रखा है. उसी प्रकार न्या. देव ने गत अक्तूबर में नक्सलियों से रिश्ता रखने वाले दिल्ली वि वि के प्रा. साईंबाबा को भी बरी करने का फैसला सुनाया था.

Related Articles

Back to top button