अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

तेज रफ्तार ट्रैवल्स पलटी, एक की मौत, 8 घायल

नागपुर-हैदराबाद महामार्ग पर हुआ हादसा

वर्धा/दि.5 – समिपस्थ हिंगणघाट तहसील से होकर गुजरने वाले नागपुर-हैदराबाद महामार्ग पर छोटा आर्वी परिसर में सगुना कंपनी के पास तेज रफ्तार लक्झरी बस पलट गई. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 8 यात्री बुरी तरह से घायल हुए. यह हादसा आज तडके 5 बजे के आसपास उस समय हुआ, जब रास्तें पर गड्ढे से बचकर निकलने के प्रयास में वाहन चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह लक्झरी बस पलटी खा गई.
जानकारी के मुताबिक लक्झरी बस क्रमांक सीबी-19/एफ-3366 हैदराबाद से रायपुर की ओर जा रही थी. इस समय बस में 28 यात्री सवार रहने की जानकारी ट्रैवल्स संचालक द्बारा दी गई है. वहीं बस में सवार यात्रियों के मुताबिक हादसे के समय बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. तेज रफ्तार गति के साथ हैदराबाद से रायपुर की ओर जाते समय हिंगणघाट के निकट पहुंचने पर छोटी आर्वी गांव के पास रास्तें पर रहने वाले गड्ढों से बचते-बचाते निकलने के प्रयास में यह लक्झरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके चलते एक यात्री की मौके पर मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से घायल हुए 8 यात्रियों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा छिटपूट तौर पर चोट रहने वाले अन्य यात्री दूसरी बस में बैठकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए. कुछ यात्रियों ने यह आरोप भी लगाया कि, हादसे के समय बस का चालक शराब के नशे में था.

Related Articles

Back to top button