मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने उडाया
अकोट-अंजनगांव मार्ग पर भीषण सडक हादसा
-
3 की मौत, 1 बुरी तरह घायल, वाहन चालक गिरफ्तार
अकोट प्रतिनिधि/दि.१० – यहां पर पास ही स्थित अंजनगांव रोड पर मॉर्निंग वॉक करने हेतु निकले चार लोगों को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह से रौंद दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और बुरी तरह से घायल दो लोगों ने अस्पताल में ले जाये जाने पश्चात दम तोड दिया. वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही अकोट ग्रामीण पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को वाहन सहित गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक अकोट निवासी शालीग्राम राउत, गजानन नेमाडे, उत्तम नाठे तथा अनंतराव बोरोडे हमेशा की तरह अकोट-अंजनगांव मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने हेतु निकले. इस मार्ग पर अकोट शहर में रहनेवाले अनेकों लोग मॉर्निंग वॉक करने निकलते है. साथ ही यहां से वाहनों की आवाजाही चलती रहती है. हालांकि कोई भी वाहन आने की स्थिति में मॉर्निंग वॉक करनेवाले लोग सडक के किनारे हो जाते है.
गुरूवार की सुबह भी इस मार्ग पर अकोट में रहनेवाले कई लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. ठीक इसी समय एमएच 20/ डीई 7433 क्रमांक के टाटा एस वाहन के चालक ने इन चारोें लोगों को जबर्दस्त टक्कर मारी और उन्हें कुचलते हुए आगे बढ गया. इस हादसे में शालीग्राम राउत की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं गजानन नेमाडे व उत्तम नेमाडे ने अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद दम तोड दिया. इसके अलावा इस हादसे में घायल अनंत बोरोडे नामक व्यक्ति की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय यह हादसा घटित हुआ, उस वक्त वहां कई लोग सडक किनारे टहल रहे थे और कई लोगों की जान बाल-बाल बची है. हादसे की जानकारी मिलते ही अकोट शहर व ग्रामीण पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा अकोट ग्रामीण पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन को जप्त करने के साथ ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.