उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल 3 को अमरावती में

अमरावती/दि.1- राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण, वस्त्रोद्योग, संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल शनिवार 3 जून को अमरावती दौरे पर हैं. वह शनिवार को सुबह 7.15 बजे नागपुर विमानतल से शासकीय वाहन से अमरावती प्रयाण करेंगे और 9.45 बजे अमरावती शासकीय विश्रामगृह में आगमन होगा. सुबह 10 बजे शिवाजी संस्था महाविद्यालय परिसर में आजादी का माहोत्सव कार्यक्रम तथा अन्य आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सुबह 10.15 बजे पंचवटी चौक स्थित स्व. पंजाबराव देशमुख के पुतले पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद सुबह 10.30 पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज, शिवाजी शिक्षण संस्था सभागृह में मार्गदर्शन व सत्कार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 12.30 बजे संत गाडगे बाबा विद्यापीठ की तरफ प्रयाण कर दोपहर 12.45 बजे विद्यापीठ की नई इमारत के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे विद्यापीठ के अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद दोपहर शासकीय विश्रामगृह पहुंचेंगे और उच्च व तंत्र शिक्षण विभाग के प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. दोपहर 3 से 3.30 बजे के दौरान उनके निजी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. साथ ही अपरान्ह 4.30 बजे रविनगर चौक की निजी बैठक में उपस्थित रहकर शाम 4.30 बजे अमरावती से नागपुर की तरफ प्रयाण करेंगे.