अमरावतीमुख्य समाचार

उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटिल 20 को अमरावती में

अमरावती/दि.18- राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण, वस्त्रोद्योग, संसदीय कार्य मंत्री तथा जिले के पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल शुक्रवार 20 अक्तूबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे हैं. वे 20 अक्तूबर को सुबह 8.15 बजे अमरावती शासकीय विश्रामगृह पहुंचेंगे पश्चात सुबह 9.30 बजे अंबादेवी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. 10 बजे मालटेकडी रोड पर जोग स्टेडियम के सामने पुलिस आयुक्तालय में भेंट और आयुक्तालय व्दारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा उनके परिवार के लिए आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. पश्चात सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में जिला वार्षिक योजना की समीक्षा, जिला परिषद स्तरीय यंत्रणा बैठक में उपस्थिति के बाद दोपहर 12.30 बजे जिला वार्षिक योजना की समीक्षा, मनपा व नगरपालिका यंत्रणा की समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 1 बजे जिला वार्षिक योजना की राज्यस्तरीय यंत्रणा समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के बाद अपरान्ह 4 बजे कठोडा नाका वीएमवी रोड के शासकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय, विद्युत अभियांत्रिकी व यंत्र अभियांत्रिकी विभाग की नई इमारत के भूमिपूजन समारोह मेें उपस्थित रहेंगे. पश्चात शाम 5 बजे शासकीय विश्रामगृह से नागपुर की तरफ कार से रवाना होंगे.

* स्वागत के लिए आतिशबाजी न करें
जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने अमरावती दौरे पर 20 अक्तूबर को रहते उन्होंने किसी को भी गुलाल उडाने, आतिशबाजी करने अथवा माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ ने से इंकार किया है. उन्होंने अपनी भावना पार्टी के पदाधिकारियों को समझकर सूचना का पालन करने कहा है. उन्होंने कहा है कि अंबा व एकवीरा देवी के वास्तव्य से पावन हुई तथा संत और समाज सुधारकों की विचारधारा से समृद्ध हुई अंबानगरी संतरे और कपास के बाजारपेठ के रुप में विख्यात है. ऐसे जिले का पालकमंत्री के रुप में कामकाज करना खुशी की बात है. इस कारण जिले के पालकमंत्री के रुप में कामकाज देखने के लिए वे लगातार जनता से मिलते रहेंगे.

Related Articles

Back to top button