अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – इन दिनों गरमी रोजाना ही नये-नये रिकॉर्ड बना रही है और पारा भी दिन-ब-दिन उछाल भर रहा है. इसी के तहत मंगलवार 27 अप्रैल को अमरावती जिले में रिकॉर्ड तोड गरमी बढी, जब तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. यह इस साल अब तक का सर्वाधिक तापमान है.
इस बारे में जानकारी देते हुए श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, गत रोज अमरावती शहर सहित जिले में 41.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान था. वहीं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस से उपर रहा. साथ ही अब मंगलवार को अधिकतम तापमान और उंचे स्तर पर जा पहुंचा है. जिसके तहत मंगलवार को रिकॉर्ड 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. उम्मीद है कि, आगामी दो-तीन दिनों में तापमान में और भी 2 डिग्री सेल्सियस की वृध्दि हो सकती है. साथ ही इस बार मई माह के दौरान गरमी के नये रिकॉर्ड भी बन सकते है और इस बार अमरावती शहर व जिले सहित संभाग में ग्रीष्म लहर भी महसूस हो सकती है, लेकिन इसका एक सकारात्मक परिणाम यह भी रहेगा कि, इस बार मान्सून के दौरान बारिश अच्छी होगी.