मुख्य समाचारविदर्भ

हाईवे मैन ऑफ इंडिया

गडकरी के जीवन पर आ रही फिल्म

नागपुर/दि.6- बायोपीक फिल्मों की सफलता को देखते हुए निर्देशक अनुराग भुसारी ने देश के सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर फिल्म बना ली है. हाईवे मैन ऑफ इंडिया कहे जाते गडकरी फिल्म का प्रदर्शन आगामी 27 अक्तूबर को होने जा रहा है. फिल्म का टिझर पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हो गया है. गडकरी ने प्रदेश हो या देश सडक निर्माण में बडी प्रसिद्धि प्राप्त की है. उसी प्रकार विविध क्षेत्र में उनकी पकड है. वे अध्ययनशील नेता के साथ-साथ जोरदार वक्ता के रुप में ख्याती रखते हैं. फिल्म अभिजीत मजुमदार और अक्षय देशमुख निर्माता है. कथा, पटकथा और निर्देशन अनुराग राजन भुसारी ने किया है. भुसारी ने बताया कि, केंद्रीय मंत्री का राजनीतिक जीवन उल्लेखनीय होने से उनकी बायोपीक रोचक अंदाज में प्रस्तुत करने का प्रयास उन्होंने किया है.

Back to top button