नागपुर/दि.14– हिंदी कवि एवं कुशल मंच संचालक मधुप पाण्डेय का गुरुवार सुबह यहां निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. अनेक दिनों से बीमार चल रहे थे. निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. आज सवेरे उन्होंने अंतिम सांस ली. पाण्डेय के निधन से विदर्भ के साहित्य जगत में शोक व्याप्त हो गया है. अनेक कलमनविसों ने मधुप जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित नागपुर के सांसद, विधायक भी दुखी हुए हैं.
* अनेकानेक पुरस्कार, सम्मान
दैनिक नवभारत और अन्य समाचार पत्रों के विशेषांको में लेखन और स्तंभ चलाकर प्रसिद्ध हुए मधुप जी को अनेकानेक पुरस्कार, सम्मान मिले हैं. उसमें राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का हिंदी सेवी सम्मान, काका हाथरसी पुरस्कार, विंध्य विभूती पुरस्कार, विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का सर्वोच्च पुरस्कार शामिल है. उसी प्रकार पहले विश्व हिंदी सम्मेलन के वे सहसंयोजक थे. मॉरिशस में चौथे विश्व हिंदी सम्मेलन में भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रहे मधुप जी नागपुर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के सभासद थे.