अमरावती/दि.19- सनातन संस्था ने कल शनिवार 20 मई को शाम 5 बजे एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण गौरक्षण के सामने से हिंदू एकता दिंडी का आयोजन किया है. दिंडी में विविध हिदूत्ववादी संगठन, सामाजिक संगठन, हिंदू बांधव बडी संख्या में सहभागी हो रहे हैं. भारतीय संस्कृति की ललक देने का संस्था का संदेश इस दिंडी के माध्यम से दिया जाएगा. अत: अधिकाधिक संख्या में सहभागी होने का अनुरोध सनातन संस्था ने किया है. संस्था का कहना है कि आज हिंदू एकता की नितांत गरज है. जाति, प्रांत, पंथ, भाषा के आधार पर हिंदू धर्मियों में फूट डालने की कोशिश हो रही है. हिंदू राष्ट्र जागृति अभियान व्दारा गत महीने भर से अमरावती सहित देशभर में विविध ठिकानों पर मंदिर स्वच्छता, सामूहिक प्रार्थना और अध्यात्मिक प्रवचन के आयोजन भी हो रहे हैं. पारंपरिक पोशाख में दिंडी में सहभागी होने की अपील श्रीमती विभा चौधरी ने की हैं. दिंडी का मार्ग इस प्रकार है- एकवीरा देवी मंदिर प्रागंण से गौरक्षण-गांधी चौक- राजमल चौक-श्याम चौक-बापट चौक-सरोज चौक-जयस्तंभ-श्याम चौक-राजकमल चौक-अंबापेठ-गोपालकृष्ण मंदिर में समापन.