हिंगोली की हल्दी शीघ्र विश्व स्तर पर
नितिन गडकरी का हाईवें का लाभ लेने का आवाहन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/nitin.jpg?x10455)
हिंगोली/ दि. 25 – देश में राष्ट्रीय महामार्ग का जाल बिछाया जा रहा है. जिससे आना जाना आसान होगा. इंदौर- जबलपुर नये राष्ट्रीय महामार्ग से विदर्भ सहित हिंगोली, नांदेड जिले का बडा फायदा होगा. इस क्षेत्र का जरूर विकास होगा. यह कहना रहा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का. वे आज यहां रामलीला मैदान पर आयोजित सडक लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे.पालकमंत्री अब्दुल सत्तार, सांसद हेमंत पाटिल और भावना गवली, विधायक संतोष बांगर, तानाजी मुटकुले, पूर्व सांसद एड. शिवाजी माने, पूर्व विधायक गजानन घुगे सहित राष्ट्रीय महामार्ग के अधिकारी उपस्थित थे.
उस समय गडकरी ने कहा कि पिछले 8 वर्षो में देश में 50 हजार करोड के सडक कार्य हुए है. एक भी ठेकेदार को काम मंजूरी के लिए घर तक आने की नौबत नहीं आनी पडी. खराब सडक बनाई तो माफ नहीं किया. सडकों के निर्माण का पैसा जनता का है.
इंदौर- जबलपुर मार्ग से विदर्भ सहित हिंगोली, नांदेड जिलों को मध्यप्रदेश और हैदराबाद कनेक्टिीविटी मिलेगी. इससे उद्योग व्यापार को बढावा मिलेगा.
हल्दी संशोधन केन्द्र के बारे में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि सडक के पास जगह उपलब्ध हुई तो लॉजेस्टिक पार्क स्थापित किया जा सकेगा. 100 एकड जगह हल्दी क्लस्टर के लिए वह देने तैयार है. जहां पर हल्दी का अचार, तेल, क्रीम, दवाई तैयार करने के उद्यम शुरू करे. जिससे हिंगोली भारत के, विश्व के नक्शे पर आ जायेगा.
* केवल 6455 दाम
हल्दी को यहां फसल मंडी में फिलहाल कम दाम मिल रहा है. शुक्रवार को खरीदी शुरू होने पर 5650 से लेकर 6455 रूपए प्रति क्विंटल रेट मिला. यवतमाल जिले के महागांव के किसानों ने लागत भी नहीं निकलने की बात कही. इससे पहले हल्दी 7700 रूपए प्रति क्विंटल बेची जा रही थी.