अमरावतीमुख्य समाचार

धारणी में ऐतिहासिक 50 फीट लंबी, 10 फीट चौडी कावड यात्रा

51 कलश के 510 लीटर जल से शिवशंभू का जलाभिषेक

* जन सैलाब उमडा, भोलेनाथ के जयकारे से गुुंजी नगरी
* जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया यात्रा का स्वागत
* कावड पर नारियल की रस्सी बनी शिवपिंड रही आकर्षण का केंद्र
धारणी/ दि.16 – श्रावण सोमवार के अवसर पर धारणी में हिंदू रक्षक दल धारणी-मेलघाट की ओर से न भूतो न भविष्यतो ऐसी ऐतिहासिक विशाल कावड यात्रा निकाली. इस यात्रा के लिए 50 फीट लंबी और 10 फीट चौडी कावड तैयार की गई. उसपर 51 कलश रखे गए. कावड पर नारियल की रस्सी से बनाई गई शिवपिंड विशेष आकर्षण का केंद्र रही. धारणी से 7 मिलोमीटर दूर की उतावली स्थित सिपना नदी से 51 कलश में 510 लीटर नदी का जल लेकर वापस लौटे. इस कावड शोभा में 6 हजार से अधिक लोगों का जन सैलाब उमड गया था. कवड यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. भगवान भोलेनाथ के जयकारे से पूरी नगरी गुंजायमान हुई. कावड में लाये गए जल से भगवान शिवशंभू का जलाभिषेक किया. महाआरती के पश्चात खिचडी का महाप्रसाद वितरित किया गया.
कल सोमवार की सुबह 10 बजे धारणी से यह विशाल कावड यात्रा उतावली गांव के सिपना नदी की ओर भगवान शिवशंभू के जयघोष के साथ रवाना हुई. इस कावड यात्रा में 100 से अधिक कावडियों ने बनियान और भगवान रंग की धोती परिधान किये थे. धारणी तहसील के 20 गांव के लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए यात्रा में शामिल हुए. सिपना नदी से 51 कलश में 510 लीटर जल लेकर दोपहर 1 बजे कावड यात्रा धारणी के गजानन मंदिर में पहुंची. यहां आरती करने के बाद शोभायात्रा में तब्दील हुई कावड यात्रा यहां के राधाकृष्ण मंदिर इसके बाद संतोषी माता मंदिर, राम भगवान मंदिर में भी आरती करते हुए धारणी बस स्टैंड से मोक्षधाम स्थित भूतेश्वर मंदिर पहुंची. यहां नदी से लाये गए 510 लीटर जल से भगवान भोलेनाथ के शिवपिंड का महाजलाभिषेक करने के बाद महाआरती की गई. इस दौरान नेहरु नगर मित्र मंडल की ओर से उपस्थित भक्तों को 5 क्विंटल चावल की खिचडी का महाप्रसाद वितरित किया गया. इस यात्रा में महिलाओं ने भी बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए योगदान दिया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस माह ऐतिहासिक कावड यात्रा में विधायक, जिप पूर्व सदस्य, पूर्व पार्षद, गुट नेता, पत्रकार, पूर्व नपं. अध्यक्ष और हर पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत गांववासी बडी संख्या में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button