अमरावतीमुख्य समाचार

राशन के चावल की जमाखोरी

शिरजगांव पुलिस की कार्रवाई

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.26 – राशन के चावल की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ शिरजगांव कस्बा पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु किया है. मंगलवार को शिरजगांव कस्बा पुलिस ने एक खेत में छुपाकर रखे 165 चावल की बोरियां बरामद की.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि शिरजगांव कस्बा के शांतिलाल मंगल कार्यालय के पास कमलेश्वर केदार नामक किसान का खेत है. उनके खेत में राशन का चावल जमा कर रखा गया है. जिसके बाद शिरजगांव कस्बा पुलिस ने केदार के खेत में जाकर जांच पड़ताल की. इस समय एक टीन के शेड में 165 चावल की बोरियां (प्रत्येक बोरी 50 से 55 किलो) की पायी गई. इसके बाद पुलिस ने 165 चावल की बोरियां जप्त कर 1 लाख 81 हजार 500 रुपए का माल जप्त किया. यह कार्रवाई शिरजगांव कस्बा पुलिस थाने के एपीआय पंकज दाभाडे, पीएसआय मनोज सुरवाडे, टेकाडे, माकोडे, अंकुश अरबट, अमोल नंदरधने ने की.

Back to top button