अमरावतीमुख्य समाचार

सरकारी अनाज का अवैध स्टॉक रखनेवाले को पकडा

चमननगर गोदाम में अपराध शाखा की कार्रवाई

  • दो दिन की पुलिस कस्टडी

  • २१ टन अनाज जब्त

अमरावती/दि.२१- शासकीय अनाज का अवैध रूप से स्टॉक करनेवाले बडनेरा के चमननगर मार्ग पर स्थित गोदाम पर अपराध शाखा की टीम ने शनिवार की रात ९ बजे छापामार कार्रवाई की.
इस कार्रवाई में २१ टन अनाज जब्त किया गया. न्यायालय ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बडनेरा के कंपासपुरा निवासी मोहम्मद वसीम मोहम्मद नसीम बताया गया है.
मोहम्मद वसीम ने चमननगर-पिपरी मार्ग पर स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर चावल का स्टॉक रखा हुआ था. इसी सूचना के आधार पर अपराध शाखा के आपूर्ति निरीक्षक जाधव ने अपनी टीम को साथ में लेकर गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान गोदाम में ४१६ बोरियों ३ लाख १७ हजार रुपए मूल्य का २१ टन सरकारी चावल पाया गया. इस अनाज के कोई भी दस्तावेज मोहम्मद वसीम के पास नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद वसीम को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा ३,७ जीवनावश्यक वस्तू अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया. न्यायालय में आरोपी को पेश कर उसे दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. यह कार्रवाई अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक जलालोद्दीन सैय्यद, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखडे, राजेंद्र काले, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, एजाज शहा, विशाल वाकपांजर, मोहम्मद सुलतान, नीलेश पाटिल, अमोल बेहाद्दरपुरे आदि की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button