होली के त्यौहार में न हो रंग का भंग
पुलिस आयुक्त ने क्राईम मीटींग में दिये अधिनस्थ अधिकारियों को दिशानिर्देश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – मार्च महिने के आखरी सप्ताह में होली का त्यौहार है. इस त्यौहार के दौरान शहर में रंग में भंग न पड जाये, इसके लिए आज बुधवार को पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी दस थानों सहित यातायात, स्पेशल ब्रांच, अपराध शाखा, क्राईम ब्रांच, साईबर सेल की क्राईम बैठक ली. इस बैठक में पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को सुचनाएं दी कि होली त्यौहार के दिन में कोई भी अप्रिय घटना न हो और यह त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके, इसके लिए शहर में कडा बंदोबस्त लगाया जाये. साथ ही थानों में पेंडिंग मामलों पर भी पुलिस आयुक्त ने जानकारी ली. वहीं प्रलंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश भी दिये. वहीं चोरी गये माल की रिकवरी करने की भी जानकारी ली. सीपी डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, शहर में कहीं पर भी तडीपार दिखाई देते है, तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये.