मन्नत के नारियलों से लग गया होलिका वृक्ष
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – यहां के पौराणिक अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में प्रतिवर्ष होलिका वृक्ष की स्थापना की जाती है. माघ पूर्णिमा से फाल्गून पूर्णिमा तक भक्तगण वस्त्र में लपेटकर नारियल वृक्ष में बांध देते है. मान्यता है कि इस तरह वृक्ष में नारियल की ओटी अर्पित करने पर मनोकामना पूर्ण होती है. दोनों मंदिरों में इस वर्ष की स्थापना कब से हो रही है. इसका कोई इतिहास नहीं है. किंतु बुजुर्गो के अनुसार वे अनेक वर्षो से इस क्रम को देख रहे है. माघी पूर्णिमा को वृक्ष की स्थापना करने के बाद होली पूर्णिमा के दिन विधिवत पूजा अर्चना कर वॄक्ष को अग्नि दी जाती है व होलिका दहन होता है. इस बीच दोनों मंदिरों में स्थापित होली का वृक्ष नारियलो से लग गया है. अभी होली पर्व को करीब तीन दिन बाकी है. जिसके चलते वृक्ष में और भी अधिक नारियलों को अर्पित किया जा सकता है.