अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

34 लाख 26 हजार लोगों को घर बैठे लर्निंग लायसेंस

बडे शहरों में लोग उठा रहे अधिक लाभ

मुंबई/दि.2- ऑनलाइन लर्निंग लायसेंस सेवा के कारण लोगों को आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड रहे. इस सेवा से वाहन चलाना सिखने वाले युवकों और नागरिकों व्दारा खूब पसंद किया जा रहा है. 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक प्रदेश में 34, 26,589 लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाईसेंस बनवाए, जिसमें बडे शहरों मुंबई, पुणे, पिंपरी, ठाणे, नागपुर आदि के लोगों व्दारा लायसेंस लेने का प्रमाण अधिक है.
115 सेवाएं दी जाती
आरटीओ व्दारा वाहन चलाने का परवाना, वाहन का पंजीयन, टैक्स और परवाना संबंधित 115 सेवाएं दी जाती है. जिसमें से 88 सेवा ऑनलाइन शुरू है. 10 सेवा आधार कार्ड से जोडी गई है. जिसमें लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा, वाहनों का नेशनल परमीट, दूसरी बार पंजीयन, एनओसी, पंजीयन प्रमाण पत्र का पता बदलना, लाइसेंस का नूतनीकरण आदि सेवाओं का समावेश है. जिससे लोगों को आरटीओ नहीं जाना पडता. उनका समय बच जाता है. लर्निंग लाइसेंस निकालने के लिए नागरिक इसे पसंद कर रहे है. यह भी बता दें कि लर्निंग लाईसेंस परीक्षा में फेल होने का प्रमाण केवल एक-डेढ प्रतिशत है. आरटीओ ने कुछ अनियमित्ता देखने के बाद वेब कैमरा अनिवार्य कर दिया.

Back to top button