अकोला में ऑनर किलिंग, पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट
बडे भाई ने भी छोटे भाई को मारने में की सहायता
अकोला /दि.10– प्रगतिशील कहे जाते महाराष्ट्र में आज भी जाति व धर्म को लेकर अपराधिक घटनाएं घटित होने की वारदाते घटित होती रहती है. ऐसा ही एक मामला अकोला से भी सामने आया है. जहां पर बेटे द्वारा किसी अन्य जाति की युवती के साथ प्रेम करने पर खुद उसके पिता ने भी उसे मौत के घाट उतार दिया. साथ ही इसमें मृतक के बडे भाई ने भी अपने पिता का साथ दिया. सबसे खास बात यह थी कि, हत्या के इस वारदात के बाद पिता व भाई ने इसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा लूटपाट के इरादे से की गई हत्या का मामला दिखाने का प्रयास किया. लेकिन जांच में असल मामला उजागर हो गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया.
ऑनर किलिंग की यह घटना पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत टिटवा गांव में घटित हुई. जहां पर संदीप नागोराव गावंडे नामक युवक को उसके पिता व भाई ने ही मौत के घाट उतार दिया. पता चला है कि, संदीप गावंडे पुणे की एक कंपनी में काम किया करता था और उसका गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति के परिवार की युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. साथ ही संदीप ने उस युवती के साथ ही विवाह करने का निर्णय लिया था. लेकिन यह बात संदीप के पिता को स्वीकार नहीं थी. जिसकी वजह से घर में काफी विवाद भी हुआ था. ऐसे में संदीप और उक्त युवती ने घर से भागकर विवाह करने का निर्णय लिया था. यह बात पता चलने पर संदीप और उसके पिता के बीच एक बार फिर जोरदार झगडा हुआ. जिसके चलते नागोराव ने अपने बडे बेटे प्रदीप गावंडे के साथ मिलकर संदीप की घर में ही गला घोटाकर हत्या कर दी. जिसके बाद संदीप के हाथ-पैर बांधकर घर में ताला लगाते हुए सभी लोग बाहरगांव चले गये और शुक्रवार की देर शाम घर पर वापिस लौटे. जिसके बाद उन्होंने चिखपुकार मचाते हुए यह दर्शाने का प्रयास किया कि, उनके बेटे संदीप की किसी ने घर के भीतर घुसकर हाथ-पांव बांधते हुए हत्या कर दी है. इसकी जानकारी मिलते ही पिंजर पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा मामले की जांच पडताल करनी शुरु की गई. जांच व पूछताछ के दौरान पुलिस को नागोराव और उसके बडे बेटे प्रदीप गावंडे पर कुछ संदेह हुआ. ऐसे में उनके साथ थोडी कडाई से पूछताछ की गई, तो दोनों ही पुलिस के सामने टूट गये और उन्होंने संदीप को मौत के घाट उतारे जाने से संबंधित अपने अपराध की कबूली दी. जिसके बाद पिंजर पुलिस ने संदीप के पिता नागोराव गावंडे व बडे भाई प्रदीप गावंडे को अपनी हिरासत में लिया. मामले मेें जांच जारी है.