अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना महामारी में शालाओं में किए गए काम का मानधन दें

पूर्व प्राथमिक शिक्षिकाओं की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२कोरोना महामारी के चलते मनपा अंतर्गत केजी शालाओं में शिक्षिकाओं ने शिक्षा देने का कार्य किया था. जिसमें उनको अप्रैल माह से मानधन नहीं दिया गया. इन सभी शिक्षिकाओं ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से मानधन की मांग की व उन्हें इस आशय का निवेदन भी सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि अप्रैल महीने से मानधन नहीं दिया गया. जिसमें उन्हें कोरोना काल में परिवार का उदर निर्वाह करना कठिन हो गया था. जिसमें उन पर आर्थिक संकट के चलते भुखे मरने की नौबत आन पडी थी.
जिसमें रुका हुआ मानधन तत्काल दिए जाने की मांग निवेदन द्वारा की गई. इस समय भारती अंभोरे, नाजिया शेख जाकीर, लता वानखडे, शिल्पा अब्रुक, उल्का खेडकर, वर्षा यावलकर, गुलनाज अहमद, रजिया परवीन, शबाना परवीन, शाजिया परवीन, अरशिया अंजुम, अलफिया कौसर, अफिफा जररीन, शाहिन परवीन, गायत्री चव्हाण, मीना जडे, स्नेहल धानोरकर, वैशाली केने, हर्षिता सरोदे आदि शिक्षिका उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button