मुख्य समाचार

आशा वर्करों को ५ हजार रूपये प्रतिमाह मानधन दिया जाए

भीम ब्रिगेड की ओर से मनपा आयुक्त को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत आनेवाले आशा वर्करों को कोविड-१९ में प्रतिदिन ३०० रूपये व ५००० रूपये प्रतिमाह मानधन तत्काल दिया जाए. इस मांग को लेकर आज भीम ब्रिगेड (Bheem Brigade) की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया. जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय संस्थान अभियान अंतर्गत आनेवाले आशा वर्करों को मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से केवल १ हजार रूपये मानधन दिया जा रहा है. रोजाना ३० रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मानधन मिल रहा है. सांसद,विधायक, वैद्यकीय अधिकारी, स्वच्छता अधिकारी, मनपा अधिकारियों को प्रति माह व मोबाइल बिल, अस्पताल बिल, वाहन का किराया, डीजल खर्चा दिया जाता है. उसमें किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाती है. अधिकारी ए.सी. में बैठकर काम करते है. झोपड़पट्टी की नालियों का सर्वेक्षण नहीं करते. इतना ही नहीं तो किसी भी गली में जाकर वहां पर परिवारों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं जान नहीं पाते है. यह सभी कार्य आशा वर्कर बखूबी से निभाती है. इसलिए आशा वर्करों को कम से कम ५ हजार रूपये मानधन शुरू किया जाए. अन्यथा २५ सितंबर से कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.निवेदन सौंपते समय राजेश वानखडे, अशोक नंदागवली, अंकुश आठवले, विक्रम तसरे, उमेश दुर्योधन, ऋषिकेश उके, अविनाश जाधव, सचिन नव्हाले, शेख इर्शाद, मंगेश आठवले, अक्षय मोरे,उमेश कांबले, अक्षय सीनकर, हर्षल भोगे पाटिल, राजेश भटकर, ऋषिकेश गायकवाड, सचिन मोंढे आदि मौजूद थे.

उचित मानधन दिया जाए, अन्यथा करेंगे कामबंद
महाराष्ट्र राज्य आशा व गट प्रवर्तक संगठन के बैनर तले सभी आशा वर्करों ने उचित मानधन दिलाने की मांग को लेकर निवेदन दिया है अन्यथा कामबंद करने की चेतावनी दी है. आशा वर्करों ने बताया है कि उनको अभी भी अल्प मानधन में ही काम करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से विगत १७ जुलाई से जीआर निकालकर २ हजार रूपये मानधन दिया गया था. लेकिन वह मानधन अब तक नहीं मिल पाया है. २ हजार रूपये मानधन शीघ्र दिया जाए, कोरोना सर्वेक्षण के लिए ३०० रूपये दिए जाए. आशा कर्मचारियों को सरकारी कर्मियों का दर्जा दिया जाए. निवेदन सौंपते समय शुभांगी वरघट, सारिका वानखडे, उज्वला ढोके, रसिका वानखडे, करूणा कठाणे, सुजाता इंगले, अंजना ढोके, राजश्री सिरसाठ, कांचन बोरकर, संगीता वानखडे, कल्पना तिहिले, सुनीता बर्डे, प्रियंका दामोदरे, प्रिया वानखडे, प्रतिज्ञा थोरात, समता नंदेश्वर, प्रीति मेश्राम, प्रीति इंगोले, विद्या पारे, फैमिदा बानो, शाहिस्ता शेख, उमा पंचवटे, गायत्री बेलसरे, प्रियंका अनासने,कविता बेलसरे, ज्योत्स्ना तिनकर, अश्विनी सायसीकमल,वैशाली राऊत, माया वानखडे, अनिता जगताप, वर्षा मोहोड, रीता गुल्हाने, पदमा मोहोड, कल्पना टॉवर, प्रीति मेश्राम, अर्चना मानकर,वैशाली रामटेके आदि मौजूद थे.

bhim-briged-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button