अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दोपहर में धूप तल्ख

अकोला में पारा 35 डिग्री पार

* ठंड छू मंतर, पंखे हुए तेज
अमरावती/दि. 6- प्रदेश में अलनीनो के कारण मौसम के अनुमान गलत साबित हो रहे हैं. अचानक ग्रीष्मकाल की आहट तेज हो गई है. अकोला-अमरावती सहित अनेक शहरों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर गया. जिससे दोपहर के वक्त पंखे तेज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड ने बताया कि 9, 10 और 11 फरवरी को विदर्भ में अनेक स्थानों पर बारिश की पूरी संभावना है. यवतमाल और गोंदिया में दो दिन कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.
इस बीच बताया गया कि उत्तरी दिशा से ठंडी हवाओं का अभाव होने से प्रदेश में कई भागों में अभी पारा चढ गया है, किंतु आने वाले सप्ताह में ठंड का थोडा अहसास बढेगा. उस दौरान पारे में गिरावट का अंदाजा है. फिलहाल निफाड, धुलिया में 10 डिग्री के आसपास न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. वहीं बुलढाणा, संभाजीनगर, नाशिक में भी पारा 34-35 डिग्री रहा है.

Back to top button