अमरावतीमुख्य समाचार

गैस लिकेज की वजह से घर में लगी आग

20 हजार रुपए नगद सहित घरेलू साहित्य जलकर खाक

अमरावती /दि.15– स्थानीय बडनेरा रोड पर भक्तिधाम के सामने नरेशबाबू लॉन के पास स्थित घर में आज दोपहर अचानक ही आग लग गई और इस आग में घर में रखे 20 हजार रुपए नगद सहित फ्रिज, बेड, टीवी व मिक्सर जैसे तमाम घरेलू साहित्य जलकर खाक हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही मनपा का दमकल दस्ता तुरंत मोके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक सुदाम गुणवंतराव निंबोरकर के घर में गैस लिकेज होने की वजह से सिलेंडर ने आग पकड ली थी और देखते ही देखते इस आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. आग बुझाने हेतु फायरमैन अमोल सालुंके, कासम खान व महेंद्र गायधने सहित दमकल वाहन चालक नितिन इंगोले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Back to top button