किस मुंह से हमारा विरोध कर रहा विपक्ष
शरद पवार का उल्लेख कर सांसद बोंडे ने की तिखी आलोचना
अमरावती /दि.23– प्याज की लगातार बढती कीमतों को नियंत्रण में रखने के साथ-साथ प्याज की स्टॉकबाजी को रोकने हेतु केंद्र सरकार ने प्याज की निर्यात पर 40 फीसद टैक्स लगाया है और उसे लेकर आरोप पैदा होने पर तुरंत ही किसानों से 2410 रुपए का दाम घोषित करते हुए 2 लाख टन प्याज खरीदने की घोषणा की है. ताकि किसानों का कोई नुकसान न हो. ऐसे में अब विपक्ष के पास हमारा विरोध करने के लिए मुंह नहीं बचा है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, जब शरद पवार कृषि मंत्री थे, तो उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था और कपास की निर्यात को भी रोक दिया था. इस बात को शायद विपक्ष भूल गया है.
आज अमरावती में स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सांसद अनिल बोंडे ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार व्यापारियों की बजाय किसानों का हित देखती है. वहीं शरद पवार ने आज तक किसानों की भलाई के लिए कभी कोई काम नहीं किया. बल्कि अपने फैसलों से व्यापारियों का भला ही करते रहे.