मुख्य समाचारविदर्भ

मोदी ने कितनो को दिया रोजगार?

नेहरु और गांधी देश के लिए जेल में गए

* नागपुर में राहुल गांधी की महारैली
* उपराजधानी में उमडे लाखों
* ईडी और सीबीआई से डराया जा रहा
नागपुर/दि. 28- राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा देश को गुलामी के दौर में ले जाना चाहती है. भाजपा पार्टी में ही तानाशाही चल रही है. जबकि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र कायम है. पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा रखती है. नागपुर की जनसभा में राहुल गांधी ने कांग्रेस की सत्ता आने पर जातिगत जनगणना का वादा दोहराया. उन्होंने यह भी कहा कि आजकल हिंदुस्थान का युवा जॉब नहीं करता है. वह दिन में 7-8 घंटे इंस्ट्राग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर समय खराब करता है. उनकी युवा शक्ति जाया हो रही है, क्योंकि देश में बेरोजगारी बढ रही है. आप ही बताएं मोदी ने कितनों को रोजगार दिया? यह सवाल कांग्रेस नेता तथा सांसद राहुल गांधी ने यहां उमरेड रोड पर दिघोरी में आयोजित पार्टी की महारैली में उठाया. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना जारी था. गांधी ने कहा कि देश के हजारों युवा उनके पास आकर सरकार व्दारा उनकी अवहेलना करने की शिकायत की. कई तो रो पडे. अग्निवीर योजना मेें भी युवाओं के साथ धोखा होने का आरोप राहुल गांधी ने लगाया. मंच पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले सहित बडे नेता मौजूद है.
* तीन लोगों को मदद
राहुल ने आरोप दोहराया कि अंबानी, अदानी जैसे तीन लोगोंं की ही मोदी सरकार गत 10 वर्षो से मदद कर रही है. राहुल ने कहा कि भाजपा के कई सांसद पहले कांग्रेस में थे. उन्होंने कहा कि देश की सभी संस्थाओं पर भाजपा का कब्जा हो गया है. जातिगत मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक आबादी ओबीसी की रहने पर भी गिनती के पदों पर ओबीसी विराजमान है. पिछडावर्ग के साथ मोदी सरकार खिलवाड कर रही है. देश को जातिगत जनगणना की नितांत आवश्यकता है. क्योंकि इसी से विभिन्न क्षेत्र में उनकी भागीदारी तय होगी. राहुल गांधी ने कहा कि देश की बडी कंपनियों में भी सर्वे करने पर साफ हो जाता है कि कहां आदिवासी या पिछडावर्ग को मौका मिला है. देश को पता लगना चाहिए कि पिछडा वर्ग को कितनी अहमियत मिली रही है. राहुल ने कहा कि जाति की बात करते हैं तो मोदी के भाषण बदल जाते हैं. मोदी कहते हैं कि देश में सबसे बडी जाति गरीबी है. यदि जाति नहीं है तो मोदी ओबीसी कैसे बन गए? यह सवाल उठाकर राहुल ने सभा को वादा किया कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें दो भारत नहीं चाहिए. एक भारत अरबपतियों का. दूसरा गरीबों का. उन्होंने कहा कि भारत के युवा बेरोजगार हो रहे हैं. इसका जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है. यह सरकार जब तक रहेगी तब तक भेदभाव कायम रहेगा. भारत को एक होकर, जोडकर आगे जाना होगा. राहुल ने कहा कि 4 हजार किमी चलकर हमने नफरत की दुकान बंद कर मोहब्बत की दुकान खोली. कांग्रेस ने देश को विजन दिया है. सभा में लाखों लोगों के आने का दावा कांग्रेसजनों ने किया.

Back to top button