कलेक्टर के तबादले का रेट कितना है ‘सरकार’ ?
नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने लगाया सनसनीखेज आरोप
मुंबई/दि.6- राज्य के नेता प्रतिपक्ष व राकांपा नेता अजीत पवार ने राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार पर जिलाधीश सहित विभिन्न वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तबादलों हेतु रिश्त लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि ऐसे तबादलों का अधिकारी कुछ चुनिंदा विधायकों को देकर रखे गए हैं और तबादलों के लिए बकायदा रेट कार्ड भी तय करके रखा गया है.
उपरोक्त सनसनीखेज आरोप के साथ ही अजीत पवार ने कहा कि उनके कई आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ बेहतरीन संबंध है. इसमें से कुछ ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि यद्यपि उनके पास अधिकार होता है. लेकिन उन्हें साफ निर्देश दिया गया है कि मंत्रालय से आनेवाली सूची के मुताबिक ही अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया जाए. इसमें से कुछ अधिकारी सरकारी पेंच में फसने से बचने हेतु अवकाश का आवेदन डालकर विदेश यात्रा पर चले गए हैं, पर अब पूरा मामला उजागर हो रहा है. इससे पहले पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने भी तबादलों का रेट कार्ड राज्य के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजा था. साथ ही यह भी बताया था कि जिलाधिकारियों के तबादलों का रेट क्या चल रहा है और किस विधायक के कहने पर जिलाधिकारियों के तबादले निश्चत तौर पर होते है. ऐसे में यह अपने आप में बेहद संगीन मामला है.