ऋषिकेश चांगोले ने किया कोर्ट में सरेंडर
शौचालय घोटाला मामले में हुई पांचवीं गिरफ्तारी
-
आर्थिक अपराध शाखा को दी गई कस्टडी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.12- स्थानीय मनपा के बडनेरा झोन अंतर्गत उजागर हुए निजी शौचालय घोटाला मामले में नामजद किये गये ऋषिकेश चांगोले नामक आरोपी ने सोमवार की दोपहर सीजेएम कोर्ट में न्या. श्रीमती राठोडके समक्ष पेश होकर आत्मसमर्पण किया. पश्चात इसकी सूचना शहर पुलिस को दी गई और आरोपी चांगोले को आर्थिक अपराध शाखा अपने साथ ले गयी. बता दें कि, स्थानीय मनपा के बडनेरा झोन में कथित तौर पर बनाये गये निजी शौचालयों के फर्जी बिलों की फाईल पेश किये जाने का मामला उजागर होने पर की गई जांच में पता चला था कि, इससे पहले कई लोगों ने शौचालय निर्माण के फर्जी बिल पेश कर मनपा की तिजोरी को करीब सवा दो करोड रूपयों का चुना लगाया है. इस मामले को लेकर जिन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था, उनमें ऋषिकेश चांगोले भी एक आरोपी था. जिसके बैंक खाते में 134 शौचालयों के निर्माण को लेकर करीब 23 लाख रूपये मनपा की तिजोरी से ट्रान्सफर किये गये थे. पुलिस विगत लंबे समय से ऋषिकेश चांगोले की तलाश कर रही थी और वह लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले बडनेरा झोन कार्यालय के डेटा एंट्री ऑपरेटर संदीप राईकवार और मनपा लेखा विभाग के कनिष्ठ लिपीक अनूप सारवान को गिरफ्तार किया था. जिनके बयान के आधार पर इस पूरे मामले के मास्टर माइंड योगेश कावरे को हिरासत में लिया गया था. इसके साथ ही इस मामले में ऋषिकेश चांगोले, सुशांत निमकर्डे, पवन शेंडे, निलेश गुडधे, प्रणय मेहरे, गजानन ढोले व पराग तोष्णीवाल इन सात आरोपियों के नाम सामने आये. जिसमें से पुलिस ने दो दिन पूर्व ही प्रणय मेहरे को स्थानीय बस स्थानक परिसर से गिरफ्तार किया था. वहीं अब ऋषिकेश चांगोले ने खुद होकर अदालत के समक्ष सरेंडर किया है. जिसे आर्थिक अपराध शाखा अपने साथ पूछताछ करने हेतु ले गयी है.
उधर दूसरी ओर प्रणय मेहरे के दो दिन की पीसीआर अवधि खत्म होने के बाद उसे दूबारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश पारित कर सेंट्रल जेल रवाना कर दिया.