अमरावतीमुख्य समाचार

मानवसेवी डॉ. विजय बख्तार का हुआ भावपूर्ण सत्कार

डॉ. कासट मित्रमंडली ने किया ऋणनिर्देश सम्मान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – शहर के ख्यातनाम चिकित्सक एवं समाजसेवी तथा खुद कोरोना की बीमारी से मुक्त होने के बाद सैंकडों कोरोना संक्रमितों को ठीक करनेवाले डॉ. विजय बख्तार का स्थानीय प्रतिष्ठित कासट परिवार एवं डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. विजय बख्तार ने मरीजों की सेवा को अपना फर्ज बताते हुए कहा कि, वे आजीवन अपना यह फर्ज निभाते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्हें जीवन में जहां हर अच्छे काम के लिए परिजनोें व मित्रजनों से सराहना मिली. वहीं हर गल्ती पर डांट-फटकार भी मिली है और यहीं प्यारभरी डांट उन्हें जीवन में आगे बढने और सफलता प्राप्त करने में सहायक साबित हुई.
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित कासट परिवार के निवास स्थान पर आयोजीत कार्यक्रम में डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली की ओर से डॉ. विजय बख्तार का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, किताब एवं स्मृतिचिन्ह भेंट देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल तथा ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. अपने सत्कार के जवाब में डॉ. विजय बख्तार ने कहा कि, कोरोना काल के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब लगा कि मानो सबकुछ खत्म हो रहा है. लेकिन अपने चाहनेवालों की दुआओं के कारण आज वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर सभी के बीच खडे है.
इस अवसर पर कासट परिवार के वरिष्ठ सदस्या पद्मादेवी कासट, डॉ. वीणा कासट, उमा कासट, समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, शरद कासट, शारदा कासट, डॉ. रविंद्र कासट, दीप्ती व प्रदीप कासट, रिया कासट, रूद्र कासट, चिराग कासट, डॉ. आशा राठी, डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली से पूर्व लेडी गर्वनर प्रा. कमलताई गवई, समाजसेवी सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, जीवन गोरे, राजेंद्र चंदन, अविनाश राजगुरे, रेखा डबलेकर, अनुष्का डबलेकर, अविनाश डबलेकर, राजू देवडिया, प्रफुल्ल बोबडे, विवेक सहस्त्रबुध्दे, रमेश कांबले व अशोक जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कासट परिवार की महिला शक्ति के हाथों डॉ. विजय बख्तार का सत्कार किया गया. साथ ही उपस्थित गणमान्यों एवं सभी उपस्थितों का किताब देकर स्वागत किया गया. इस समय रिटा कासट ने ‘अजीब दास्ता है ये’ गीत गाकर वातावरण को खुशनुमा बना दिया. साथ ही अपनी गायनशैली के लिए विख्यात डॉ. विजय बख्तार ने भी सभी की फरमाईश पर दो फिल्मी गीत प्रस्तुत करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस समय सभी उपस्थित गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए डॉ. विजय बख्तार का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में संचालन डॉ. गोविंद कासट व आभार प्रदर्शन डॉ. रविंद्र कासट ने किया. इस समय डॉ. विजय बख्तार एवं डॉ. गोविंद कासट के मित्र परिवार में शामिल अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस आयोजन में शामिल कई लोगों ने सामाजिक कार्य हेतु रद्दी दान भी किया. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता नवलकुमार भूत ने जरूरतमंदों में वितरण करने हेतु स्वेटर प्रदान किये.

  • पूरे परिवार द्वारा सामाजिक सत्कार की अनूठी संकल्पना

इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी अपने विचार व्यक्त करते हुए दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, अमूमन किसी परिवार में कोई एक व्यक्ति सामाजिक कामों के प्रति रूचि रखते हुए समर्पित रहता है. किंतु उॉ. गोविंद कासट का पूरा परिवार ही सामाजिक कामों के प्रति समर्पित है. साथ ही यह संभवत: पहला अवसर है, जब किसी पूरे परिवार द्वारा अपने पारिवारिक स्तर पर किसी सामाजिक कार्यकर्ता का सत्कार किया गया है. यह अपने आप में एक बेहद अनूठी संकल्पना है, जो अनुकरणीय भी है. इस समय उन्होेंने यह भी कहा कि, सरकारी कोविड अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरोें व मेडिकल स्टाफ के लोगों का तो कोरोना योध्दा के तौर पर प्रशासनिक स्तर पर सम्मान हुआ है. वहीं निजी कोविड अस्पताल चलाते हुए सेवाकार्यों की मिसाल पेश करनेवाले डॉ. विजय बख्तार जैसे कोरोना योध्दाओं का भी यथोचित सम्मान किया जाना चाहिए.

Back to top button