अमरावतीमुख्य समाचार

तिवसा में सैंकडों ने थामा कांग्रेस का हाथ

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पटोले व पालकमंत्री ठाकुर की उपस्थिति में किया पार्टी प्रवेश

तिवसा/प्रतिनिधि दि.14 – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एवं जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति में तिवसा तहसील अंतर्गत विभिन्न गांवों के सैंकडों कार्यकर्ताओें ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. जिनमें तलेगांव ठाकुर के सरपंच सतीश पारधी, चांदूर ढोरे के पूर्व सरपंच विलास हांडे, शिवणगांव के उपसरपंच नंदकिशोर पोलगावंडे, युवा संघर्ष सेवा संगठन के जसबीर ठाकुर, सुरेश धुमनखेडे, विकास तुरकाने सहित क्षेत्र के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस में प्रवेश किया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्ति करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने कहा कि, यह राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पवित्र भुमि है और यहीं से राज्य सहित समूचे देश में मानवता व प्रगतिशिल विचारों के बीज बोये गये है. कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही उत्साही व युवा कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर दिया जाता है. जिसका जीता-जागता उदाहरण खुद क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर है, जो आज राज्य की कैबिनेट मंत्री है और शानदार ढंग से काम कर रही है.
इस समय विधायक बलवंत वानखडे व कुणाल पाटील, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, पूर्व सभापति जयंत देशमुख, सुधाकर भारसाकले, दिलीप कालबांडे, हरिभाउ मोहोड, समाजकल्याण सभापति पूजा आमले, तिवसा पंस सभापति शिल्पा हांडे, तिवसा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद देशमुख, लुकेश केने, कल्पना दिवे, वैभव वानखडे, सचिन गोरे, रूपाली काले, पंकज देशमुख, मुकुंद पुनसे, रितेश पांडव, रोशनी पुनसे, संजय देशमुख, योगेश वानखडे, कमलाकर वाघ, गजानन अलसपुरे, राम बुरगंडे व निलेश फुले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button