अमरावतीमुख्य समाचार
सैंकड़ों आदिवासी परिवार मौलिक सुविधाओं से वंचित
तीस साल से अंधेरे में गुजार रहे जीवन
नांदगांवपेठ/दि.१२-यहां के पॉवर हाऊस के पास तीस साल से रहनेवाले सैंकड़ों आदिवासी परिवार आजादी के ७४ सालों बाद भी मौलिक सुविधाओं से वंचित है. यहां रहनेवाले नागरिकों का आरोप है कि केवल वोट पाने के लिए ही उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं उनको हक्क व अधिकारों से जानबूझकर दूर रखा जा रहा है.
यहां बता दें कि बीते ३० सालों से यहां रहनेवाले परिवारों को मौलिक सुविधाओं का लाभ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. यहीं नहीं तो यहां के आदिवासी बच्चों को अंधेरे में ही शिक्षा लेनी पड रही है. यहां पर रास्ते, नाली, पानी और बिजली की समस्या अब भी बनी हुई है. इस इलाके के विकास कार्य पर ध्यान देने की मांग जोर पकडने लगी है.