सैकडो ने लिया हेल्थ चेकअप व सर्टिफिकेट वितरण का लाभ
इर्विन अस्पताल की सहयोग से खिदमत जिला हज कमेटी का आयोजन
अमरावती/दि.6 – इस वर्ष 2024 में हज यात्रा के लिए अमरावती जिले से 736 यात्री पवित्र हज यात्रा के लिए रवाना होंने वाले है, इन हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने से पहले स्वास्थ्य जांच के पश्चात हेल्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. जिसके चलते जिला सरकारी अस्पताल (इर्विन अस्पताल) के सहयोग व खिदमत जिला हज कमेटी की ओर से आज 6 जनवरी को वलगांव रोड स्थित ताज पैलेस में हेल्थ सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. शिविर के माध्यम से लगभग 500 लोगों ने शिविर का लाभ लिया.
हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों को 9 फरवरी मंगलवार तक हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करवाना जरुरी है. हेल्थ सर्टिफिकेट को पाने के लिए हाजियों को अस्पतालों के चक्कर न काटना पडे इस उद्देश्य से खिदमत जिला हज कमिटी की ओर से 6 फरवरी की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वलगांव रोड स्थित ताज पैलेस में हाजियों के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से लगभग 500 लोगों ने लाभ लेकर हेल्थ सर्टिफिकेट प्राप्त किया. इस हेल्थ सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के लिए जिला सरकारी अस्पताल के डॉ. मो. काशीफ (वैद्यकिय अधिक्षक), डॉ. मोहन कंटाले (वैद्यकिय अधिक्षक), डॉ. रक्षंदा अंजुम, डॉ. सै. साकीब, डॉ. दिनेश हिवराले, साजिद पटेल(दंत सहायक), डॉ. ए.पी. ताठे( नेत्र विशेषज्ञ), डॉ. केशव भटकर (नेत्र विशेषज्ञ) डॉ. इलियास अहमद शेख,डॉ. सिदरा सदफ, पल्लवी जाधव, की टीम ने सेवा दी. आयोजन को सफल बनाने के लिए खिदमत जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम टिंबर मर्चट, हाजी जाहिद खान फर्निचर, हाजी नजीर खान बीके, अनिस बाबु, आसीफ बाबु मिर्जा, जफर इकबाल, शकिल अहेमद जामा मस्जिद, जफर भाई इंजिनियर, हाजी साबीर, हबीब खान, डॉ. फईम किदवई, रुग्णसेवक मो. जाकीर सहित खिदमत जिला हज कमेटी व मरकज जामा मस्जिद के सदस्य उपस्थित थे.
शिविर के दौरान हज पर जाने वाले यात्रियों का ब्लड गु्रप, नेत्र जांच, बीपी, ब्लड सीबीसी, शुगर आदि की जांच भी की गई.
ऑन स्पॉट हेल्थ सर्टिफिकेट किए गए प्रदान
खिदमत जिला हज कमेटी की ओर से आयोजित हेल्थ सर्टिफिकेट वितरण शिविर में जिले भर से आए हज पर जाने वाले 500 इच्छुकों से फार्म लेकर उन्हें तुरंत ही ऑनस्पॉट हेल्थ सर्टिफिकेट इर्विन अस्पताल की मदद से प्रदान किए गए. इसी के साथ जल्द ही हाजीयों का टिकाकरण शिविर भी आयोजित किया जाएगा.
हाजी सलीम टिंबर मर्चेंट, अध्यक्ष खिदमत जिला हज कमेटी, अम.