
* राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस को संचालक योगी का आश्वासन
अमरावती/दि. 20– वाशिम जिले की कारंजा स्थित फार्मसी कॉलेज के प्रबंधन से नाराज और उन पर मनमानी का आरोप करनेवाले छात्र-छात्राओं ने आज सुबह यहां शासकीय तंत्र निकेतन के सम्मुख भूख हडताल शुरु कर दी थी. उनके आंदोलन में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस शहराध्यक्ष विनेश आडतिया, जिलाध्यक्ष अमोल गोहाड, मनोज गावंडे, अरबाज पठान, फिरोज पठान ने दखल दी. शासकीय कॉलेज के प्राचार्य मानकर से निवेदन देकर विद्यार्थियों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया.प्राचार्य मानकर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इतने पर भी विद्यार्थियों का समाधान न होने पर तकनीकी शिक्षा विभाग के संचालक जोगी से बात की. उन्होंने आज ही इस बारे में आदेश जारी करने और छात्र-छात्राओं के मनपसंद महाविद्यालय में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने की बात कही. बडी बात है कि भूख हडताल पर बैठने वाले विद्यार्थियों में 10 छात्राएं रही. उनमें काजल आडे, कल्याणी आरेकर, जानवी जोधालकर, श्रुति गौतम, सानी काकडे, कृतिका जोगदंड, साक्षी जाधव, ओम मोरे, विजय कराले, अंशदा पोरे, वेदिका दहिभाते, विठ्ठल बराटे, पायल फुले आदि का समावेश था. आश्वासन मिलने के बाद रायूंका पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को जूस पिलाया. उनका अनशन खत्म किया. ऐसे ही विद्यार्थियों ने जश्न मनाया.