अमरावतीमुख्य समाचार

फार्मसी विद्यार्थियों की भूख हडताल जारी

वर्धमान कॉलेज के विरुद्ध आंदोलन

* फीस और अन्य अनियमितताओं का आरोप
अमरावती/दि. 21– वाशिम जिले की कारंजा स्थित फार्मसी कॉलेज के प्रबंधन से नाराज और उन पर मनमानी का आरोप करनेवाले छात्र-छात्राओं ने सोमवार सुबह से यहां शासकीय तंत्र निकेतन परिसर में स्थित तकनीकी शिक्षा के विभागीय उपसंचालक कार्यालय के सम्मुख भूख हडताल दूसरे दिन भी शुरु रही. शासकीय कॉलेज के प्राचार्य मानकर से निवेदन देकर विद्यार्थियों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया.प्राचार्य मानकर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इतने पर भी विद्यार्थियों का समाधान न होने पर तकनीकी शिक्षा विभाग के संचालक जोगी से बात की. उन्होंने आज ही इस बारे में आदेश जारी करने और छात्र-छात्राओं के मनपसंद महाविद्यालय में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने की बात कही. बडी बात है कि भूख हडताल पर बैठने वाले विद्यार्थियों में 10 छात्राएं रही. उनमें विजय कराले, ओम मोरे, पांडुरंग बराटे, रोहित शलोकार, सानिका काले, वेदिका दहीभाते, श्रृति गौतम, पायल फुले, कृतीका जोगदंड, जान्हवी जौदडकर, अंशदा पोरे, कल्याणी आरेकर, काजल आडे, साक्षी जाधव आदि का समावेश है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनकी 17 सूत्री मांगे है. उन्होंने वर्धमान फार्मसी कॉलेज प्रबंधन पर कई अनियमितता का आरोप लगाया. फीस लेने के बाद भी रसीद नहीं देने का आरोप निवेदन में दर्ज है. उनका यह भी दावा है कि कॉलेज के सचिव मनोज जैन व्दारा धमकाने के कारण सभी 1288 विद्यार्थी इस महाविद्यालय में अब पढना ही नहीं चाहते. उन्होंने विलंब शुल्क के मामले में आरोप लगाए, कुछ विद्यार्थियों का उदाहरण देकर आशंका जताई की कोई विद्यार्थी तनाव के कारण आत्महत्या न कर लें.

Related Articles

Back to top button