पत्नी भाग्यश्री का हत्यारा पति अक्षय लाडे गिरफ्तार
छती तालाब परिसर से चढा पुलिस के हत्थे
* पुलिस के गिरफ्त में आते ही अपने अपराध को लेकर दी कबूली
* पत्नी के किसी से अनैतिक संबंध जारी रहने की बात बताई
* आये दिन पति-पत्नी के बीच होता था झगडा, तीन दिन पहले भाग्यश्री चली गई थी मायके
* परसो रात ही अपना कुछ सामान लेने भाग्यश्री पहुंची थी पति के घर
* पति अक्षय ने एक बार फिर भाग्यश्री को समझाने बुझाने का किया था प्रयास
* काफी समझाने पर भी नहीं मानी भाग्यश्री, तो उतारा मौत के घाट
* पहले भाग्यश्री का गला घोटा, फिर गले पर चाकू मारा
* हत्या के बाद लाश को गद्दे पर रखकर घर से निकला अक्षय
* भाग्यश्री की ही मोपेड लेकर भागा था घर से
* फ्रेजरपुरा पुलिस ने 24 घंटेके भीतर सुलझाई हत्या की गुत्थी
अमरावती/दि.3 – गत रोज स्थानीय यशोदानगर परिसर में प्रभू कालोनी के पास भोवते लेआउट निवासी भाग्यश्री अक्षय लाडे नामक 28 वर्षीय विवाहिता का रक्तरंजित शव उसके ही घर के बेडरुम में पलंग पर पडा बरामद हुआ था. प्रथम दर्शनी साक्षों तथा भाग्यश्री की मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के जरिए यह प्राथमिक अनुमान लगाया गया था कि, भाग्यश्री को उसके ही पति अक्षय लाडे ने मौत के घाट उतारा है और वह अपनी पत्नी को जान से मारने के बाद घर से भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने अक्षय लाडे की तलाश करनी शुरु की. जिसे आज सुबह छत्री तालाब परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा पकडे जाते ही अक्षय लाडे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस हत्या की पार्श्वभूमि भी पुलिस को बतायी. जिसके मुताबिक भाग्यश्री लाडे का इंगले नामक किसी व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध चल रहा था. जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच आये दिन विवाद हुआ करता था और लाख समझाने-बुझाने के बावजूद भाग्यश्री लाडे मानने के लिए तैयार नहीं थी, बल्कि वह तीन दिन पहले अपनी 5 वर्षीय बच्ची को लेकर अपना घर छोडकर अपने मायके में रहने चली गई थी. ऐसे में अक्षय लाडे ने उसे 1 जनवरी की शाम घर में रखे कपडे व कुछ दस्तावेज ले जाने हेतु अपने घर पर बुलाया और एक बार फिर भाग्यश्री को समझाने का प्रयास किया. इस समय दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर झगडा हुआ. जिससे तैश में आकर अक्षय ने पहले तो भाग्यश्री का गला घोटा और गला घोटने पर जब भाग्यश्री की मौत नहीं हुई, तो अक्षय ने घर में रखे चाकू से उसके गले पर भरपूर वार किया. जिससे भाग्यश्री की मौत हो गई. इसके बाद अक्षय ने अपने घर पर बाहर से ताला लगाया और वह भाग्यश्री की दुपहिया लेकर मौके से भाग निकला. इस पूरे मामले का पर्दाफाश फ्रेजरपुरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर करते हुए हत्या की असली वजह को भी उजागर कर दिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भोवते लेआउट में रहने वाले निर्माण ठेकेदार दिलीप लाडे का 30 वर्षीय बेटा अक्षय लाडे भी निर्माण संबंधी काम करता है और उसका विवाह 7 वर्ष पहले अमरावती के ही राजेंद्र नगर में रहने वाली भाग्यश्री के साथ हुआ था तथा इन दोनों को 5 वर्ष की बेटी भी है. विगत कुछ समय से दोनों के बीच अक्सर ही विवाद हुआ करता था. जिसे लेकर चल रहा था. अक्षय लाडे का कहना है कि, भाग्यश्री का किसी इंगले नामक व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध चल रहा था. जिसे लेकर टोके जाने पर वह झगडा किया करती थी और इसी वजह के चलते विगत 31 दिसंबर को भाग्यश्री लाडे अपने बेटी को साथ लेकर अपने मायके चली गई. जिसके बाद 1 जनवरी की शाम अक्षय लाडे ने भाग्यश्री को यह कहते हुए अपने घर बुलाया कि, वह घर पर आकर अपने कपडे और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर चली जाये. जिसके चलते भाग्यश्री अपनी मोपेड दुपहिया पर सवार होकर भोवते लेआउट स्थित घर पर पहुंची. इस समय अक्षय लाडे ने एक बार फिर भाग्यश्री से इंगले नामक व्यक्ति के साथ चल रहे उसके अनैतिक संबंधों को खत्म करने की बात कही. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच एक बार फिर जमकर झगडा हुआ और इसी झगडे के दौरान अक्षय ने गुस्से में आकर भाग्यश्री को मौत के घाट उतार दिया.
उधर दूसरी ओर जब देर रात तक भाग्यश्री अपने घर वापस नहीं लौटी. ऐसे में भाग्यश्री के मां को फिक्र हुई, तो उन्होंने भाग्यश्री को फोन लगाया. परंतु भाग्यश्री का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. जिसके चलते भाग्यश्री की मां ने 2 जनवरी की सुबह फ्रेजरपुरा पुलिस को अपनी बेटी की गुमशुदगी के बारे में सूचित किया. जिसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस का दल भोवते लेआउट परिसर स्थित लाडे परिवार के घर पहुंचा, तो वहां ताला लगा हुआ था. साथ ही भाग्यश्री की मोपेड भी वहां नहीं थी. साथ ही अक्षय का भी कोई अता पता नहीं था. ऐसे में पुलिस ने भाग्यश्री और अक्षय के मोबाइल का लोकेशन खोजना शुरु किया, तो भाग्यश्री के मोबाइल का लोकेशन अमरावती रेल्वे स्टेशन पर दिखाई दिया. जिसके चलते पुलिस का एक दल तुरंत ही रेल्वे स्टेशन परिसर पहुंचा. जहां पार्किंग में भाग्यश्री की दुपहिया खडी दिखाई दी और दुपहिया की डिक्की से भाग्यश्री का मोबाइल व पर्स भी बरामद हुआ. ऐसे में पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालने शुरु किये, तो एक फूटेज में 1 जनवरी की रात 11.30 बजे के आसपास अक्षय लाडे ही भाग्यश्री की दुपहिया पर सवार होकर आता दिखाई दिया. यह देखते ही पुलिस को कुछ अलग तरह का संदेह हुआ और पुलिस ने एक बार फिर भोवते लेआउट परिसर स्थित अक्षय लाडे के घर पर लगा ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया, तो बेडरुम में पलंग पर भाग्यश्री का रक्तरंजित शव पडा हुआ था. जिसके लगे पर किसी धारदार हथियार के वार का निशान था. ऐसे मेें फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने अक्षय लाडे की तलाश करनी शुरु की. जिसे आज सुबह छत्री तालाब परिसर से धर दबोचा गया.
वहीं कल शाम इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही फारेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इस समय तक इस घटना की जानकारी मिलने पर लाडे परिवार के घर के आसपास पूरे परिसर के लोगों की अच्छी खासी भीड लग गई थी. ऐसे में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास तगडा बंदोबस्त लगा दिया था.
* बडे इतमिनान के साथ ठंडे दिमाग से किया मर्डर
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों ने बताया कि, अक्षय लाडे ने अपनी पत्नी भाग्यश्री लाडे को बडे इकमिनान के साथ ठंडे दिमाग से मौत के घाट उतारा. उसने पहले भाग्यश्री के गले को कपडे के फंदे से घोटा और फिर उसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया. जिसके बाद फर्श पर पडे भाग्यश्री के खून को एक कपडे से पोछा तथा गद्दे के जिस हिस्से पर खून गिरा था, उतने हिस्से के कपडे को भी फाड दिया और यह सब करने के बाद वह अपने घर को बाहर से ताला लगाकर भाग्यश्री की ही मोपेड लेकर वहां से चला गया. ताकि यह दर्शाया जा सके कि, भाग्यश्री वहां नहीं है. ऐसे में पुलिस इसे ‘कोल्ड ब्लडेड मर्डर’ का मामला मान रही है.
* 5 वर्षीय बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल
भाग्यश्री लाडे को उसके ही पति द्वारा मौत के घाट उतार दिये जाने की बात सामने आते ही फ्रेजरपुरा पुलिस के दल नेे इसकी सूचना अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली भाग्यश्री के मां को दी, जो अपनी छोटी बेटी यानि भाग्यश्री की छोटी बहन और अपनी नातन यानि भाग्यश्री की 5 वर्षीय बेटी को लेकर भोवते लेआउट परिसर स्थित अक्षय लाडे के घर पर पहुंची. जहां उनके आंखों के सामने उनकी बेटी भाग्यश्री लाडे की रक्तरंजित लाश पडी हुई थी. इस समय भाग्यश्री की 5 वर्षीय बच्ची को अपने आसपास क्या घटित हो रहा है, यह समझमें नहीं आ रहा था. लेकिन सबको रोता देख वह भी जोर-जोर से रोने लगी और ‘मम्मी-मम्मी’ की पुकार करने लगी. जबकि वह नन्ही सी जान इस बात से पूरी तरह अंजान थी कि, अब उसकी मम्मी कभी भी लौटकर उसके पास नहीं आने वाली है.
* अक्षय ने भाग्यश्री के जरिए इंगले के खिलाफ जबरन लिखवाई थी पुलिस रिपोर्ट
पुलिस को पूरी कहानी सुनाते हुए अक्षय लाडे ने यह भी बताया कि, उसने पिछले वर्ष ही भाग्यश्री पर दबाव बनाते हुए उसके साथ अनैतिक संबंध रखने वाले इंगले नामक व्यक्ति के खिलाफ विनयभंग व छेडछाड की शिकायत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी और यह शिकायत देने के लिए भी भाग्यश्री बडी मुश्किल के साथ तैयार हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भाग्यश्री किसी भी हाल में इंगले नामक उस व्यक्ति के साथ अपने संबंध खत्म करने के लिए तैयार नहीं थी. ऐसे मेें उसने भाग्यश्री को ही खत्म कर दिया.