उधारी के विवाद में पति-पत्नी ने की एक की हत्या
नांदगांव खंडे. के पींपलगांव बैनाई में हडकंप
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – नांदगांव खंडेश्वर तहसील में मंगरूल चवाला पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले पींपलगांव बैनाई में एक पति-पत्नी ने उधारी की रकम को लेकर बार-बार किये जानेवाले तगादे से तंग आकर गांव के ही ४० वर्षीय धनराज मोतीराम लाहे पर धारदार हथियार से वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड के चलते समूचे तहसील क्षेत्र में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. पता चला है कि, इस गांव के घनश्याम विठ्ठल डांगे ने धनराज लाहे से ७ हजार रूपये उधार लिये थे, जो वह लौटा नहीं पाया. वहीं लाहे बार-बार अपने पैसों के लिए तगादा लगाया करता था. रविवार १ नवंबर को सुबह बोरगांव-पींपलगांव मार्ग पर स्थित धनराज लाहे के खेत में घनश्याम डांगे अपनी पत्नी वेणू डांगे के साथ पहले से घात लगाये बैठा था. यहां पर जैसे ही हमेशा की तरह धनराज लाहे आया, तो घनश्याम डांगे ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसकी वजह से धनराज लाहे खून से लथपथ होकर वहीं गिर पडा. पश्चात दोनों पति-पत्नी मौके से फरार हो गये. इस मामले में मृतक के भाई रविंद्र लाहे की शिकायत पर मंगरूल पुलिस ने घनश्याम डांगे व उसकी पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.