पति ने पत्नी को चाकू मारकर किया घायल
आष्टी गांव की घटना, वलगांव थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
अमरावती/दि.29 – वलगांव पुलिस थानांतर्गत आष्टी गांव स्थित अपने मायके में रहने वाली 23 वर्षीय विवाहित महिला को मोर्शी तहसील निवासी उसके पति ने बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते चाकू से सपासप वार करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया. ऐसे में मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुकी महिला को तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे नागपुर रेफर किया गया. वहीं इस मामले में वलगांव पुलिस ने धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक आष्टी गांव निवासी भाग्यश्री (23) का विवाह कुछ वर्ष पहले मोर्शी तहसील अंतर्गत पाला गांव निवासी राहुल निंबोरकर के साथ हुआ था और इन दोनों को डेढ साल की बच्ची भी है, लेकिन विगत कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच आपसी झगडे होने शुरु हो गए. जिससे तंग आकर एक माह पहले ही भाग्यश्री अपनी बच्ची को अपने साथ लेकर आष्टी स्थित अपने मायके चली गई थी. जहां पर 8 दिन पहले ही राहुल पहुंचा था और लड झगडकर अपनी बच्ची को अपने साथ लेकर चला गया. हमेशा होने वाले झगडे को लेकर दोनो पति-पत्नी एक-दूसरे से तलाक लेने की मानसिकता तक पहुंच गए थे. इसी बीच कल शाम राहुल निंबोरकर एक बार फिर आष्टी स्थित अपने ससूराल पहुंचा और उसने अपनी पत्नी भाग्यश्री को अपने साथ पाला गांव चलने हेतु कहा. लेकिन भाग्यश्री ने दुबारा राहुल के साथ जाने से इंकार कर दिया. जिससे तैश में आकर राहुल ने अपनी जेब में रखा चाकू निकाला और अपनी पत्नी भाग्यश्री के पेट, पीठ व कमर सहित चेहरे पर चाकू से सपासप वार किए. जिससे भाग्यश्री बुरी तरह घायल होकर लहूलूहान हो गई. जिसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचाकर आरोपी राहुल निंबोरकर मौके से भाग गया. जिसके बाद भाग्यश्री को उसके परिजनों ने इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे नागपुर रेफर किया गया. इस बीच वलगांव पुलिस ने राहुल निंबोरकर के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए इसकी तलाश करनी शुरु कर दी.