कुल्हाड़ी से हमला कर पति की हत्या
आरोपी पत्नी को न्यायालय ने दो दिन की रिमांड में भेजा
नागपुर/दि.१३ – चारित्र्य पर संदेह लेने से पति और पत्नी के बीच झगडे होते थे. इसी वजह को लेकर बुधवार की रात भी पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसमें पत्नी ने गुस्से में पति की गर्दन पर कुल्हाडी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना काटोल पुलिस थाना क्षेत्र के खंडाला (खुर्द) में सामने आयी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है. आरोपी पत्नी को न्यायालय ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.
मृतक का नाम सुकसिंग माखनसिंग सकोम (49, खंडाला खुर्द, तहसील काटोल) बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सकुलसिंग अपनी ४४ वर्षी पत्नी के चारित्र्य पर संदेह लेता था. जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगडे होते थे. दोनों में इसी बात को लेकर बुधवार की रात झगडा शुरू हुआ. लेकिन इस बीच क्रोध पर काबू नहीं कर पाने से पत्नी ने घर के कोने में पड़ी कुल्हाडी उठाकर पति सुकलसिंग की गर्दन पर दे मारी. जिससे सुकलसिंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा. पति की हत्या करने की बात कबूल करने पर आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया. उसे गुरुवार को काटोल प्रथमश्रेणी न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने उसे दो दिनों की पुलिस रिमांड में रखने के निर्देश दिए है. आरोपी के पास से हत्या के लिए उपयोग में लायी गयी कुल्हाडी व शरीर के कपडे जब्त किए जाने की जानकारी जांच अधिकारी तथा पुलिस उपनिरीक्षक आकाश शाही ने दी. इस मामले में काटोल पुलिस ने खंडाला खुर्द निवासी उपसरपंच हेमेंद्र चरडे की शिकायत पर धारा ३०२ के तहत अपराध दर्ज किया है.