अमरावतीमुख्य समाचार

घर में घुसे ‘प्रीतम’ को पकडने पति भागा, पत्नी ने बदनामी के भय से की आत्महत्या

चांदूर बाजार में हुई अजीबोगरीब घटना

  • पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.23 – अपने घर में घुसे एक युवक को पकडने जैसे ही पति घर से बाहर भागा, तो उसके वापिस लौटने से पहले डर के मारे और बदनामी के भय की वजह से पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की वजह से समूचे तहसील क्षेत्र में जबर्दस्त सनसनी व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शहर से ही सटे एक गांव में रहनेवाला 30 वर्षीय युवक चांदूर बाजार स्थित एक बैंक में नौकरी करता है और कुछ दिनों पूर्व ही उसका विवाह हुआ था. मंगलवार की सुबह यह युवक हमेशा की तरह अपने काम के लिए घर से रवाना हुआ. उस समय घर में उसकी पत्नी अकेले ही थी. सुबह 11 बजे के आसपास इस युवक को गांव में रहनेवाले एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि, उसके घर में प्रीतम नामक कोई युवक गया हुआ है और काफी देर से उसकी पत्नी के साथ घर में ही है. यह जानकारी मिलते ही वह बैंक कर्मचारी तुरंत अपने घर पहुंचा और उसे वापिस लौटा देखकर घर में मौजूद प्रीतम तुरंत घर से निकलकर भागने लगा. जिसे पकडने के लिए बैंक कर्मचारी भी उसके पीछे भागा. लेकिन कुछ दूरी तक पीछा करने के बावजूद प्रीतम उसकी पकड में नहीं आया और भाग निकलने में कामयाब रहा. जिसके बाद वह बैंक कर्मचारी अपने घर लौटा, जहां पर घर के बेडरूम का दरवाजा भीतर से बंद था. यह बात ध्यान में आते ही उसने अपने पडौसियोें की सहायता लेकर जैसे-तैसे बेडरूम का दरवाजा खुलवाया. जहां पर उसे अपनी पत्नी ओढनी से बनाये गये फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी. यह देखकर सभी लोग सकते में आ गये और तुरंत ही फंदे पर लटकी विवाहिता को नीचे उतारकर उसे ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां पर वैद्यकीय अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. कयास लगाया जा रहा है कि, इस पूरे मामले को लेकर उपजे डर औ बदनामी के भय की वजह से इस महिला ने आत्महत्या कर ली. इस निष्कर्ष के साथ ही चांदूर बाजार पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. साथ ही थानेदार सुनिल किनगे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रतिभा मेश्राम व सिपाही शुभांगी काले इस मामले की जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button