अमरावतीमुख्य समाचार

एचवीपीएम पहुंची पालकमंत्री ठाकुर

 क्रीडा महाविद्यालय में पद भरती व अन्य मसलों को हल करने का दिया आश्वासन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – अपने एक दिवसीय जिला दौरे के तहत राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर विश्वविख्यात श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल पहुंची. जहां पर उन्होंने मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रा. प्रभाकरराव वैद्य से मुलाकात करते हुए कहा कि, हव्याप्र मंडल के क्रीडा महाविद्यालय में पद भरती करने के साथ-साथ यहां की अन्य मांगों को पूरा करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर तमाम आवश्यक प्रयास किये जायेंगे.
इस समय हव्याप्र मंडल के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान महाविद्यालय बंद रहने की वजह से क्रीडा प्रशिक्षण देने में काफी दिक्कतें आयी. ऐसे में कम से कम प्रात्यक्षिक कक्षाओं के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा अनुमति दी जाये. इसे लेकर भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, इसके लिए भी सरकारी स्तर पर प्रयास किये जायेंगे. इस अवसर पर शंकरबाबा पापलकर पर प्रकाशित ‘शब्दप्रभू’ मासिक के विशेषांक का प्रकाशन उपस्थित गणमान्यों के हाथों हुआ. इस समय पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, शब्दप्रभू के संपादक गोपाल उताणे व मंजूषा देशमुख सहित हव्याप्र मंडल के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button