बुलढाणा /दि.31- जिले की खामगांव तहसील अंतर्गत बोरी अडगांव के पास एक खेत में स्थित घर पर रहने वाले किसान परिवार के यहां 7 से 8 लोगों की हथियारबंद टोली ने धावा बोला और चाकू की धाक दिखाते हुए सोने के आभूषण व नगद रकम लूट ली है. इस समय डकैतों द्बारा लोहे के पाईप, लाठी व चाकू से किए गए हमले में दो महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास घटित इस वारदात की जानकारी मिलते ही खामगांव ग्रामीण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए खामगांव के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए डकैतों की तलाश करनी शुरु की गई.
जानकारी के मुताबिक बोरी अडगांव में बालापुर मार्ग से 2 किमी की दूरी पर स्थित खेत में गौरव मारोती तायडे अपने परिवार सहित रहते है. जहां पर मंगलवार की देर रात कुछ लोग अचानक ही अपने हाथों में लाठी व चाकू लेकर पहुंचे और घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट करनी शुरु की. इस समय गौरव और उसके भाई वैभव तायडे द्बारा विरोध किए जाने पर डकैतों ने दोनों भाईयों के साथ ही उनकी मां व एक रिश्तेदार महिला के साथ भी मारपीट करनी शुरु की. जिसके बाद चाकू की धाक दिखाते हुए दोनों महिलाओं के गले में रहने वाली सोने की चैन सहित घर में रखी गई रकम को लूट लिया और फरार हो गए. जिसके बाद तायडे परिवार ने तुरंत ही खामगांव ग्रामीण पुलिस को इसकी सूचना दी. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए जांच शुरु की. इस समय घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त एमएच-28/एटी-1879 क्रमांक का दुपहिया वाहन बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.