ड्रग्ज मामले पर मुझे मुंह बंद रखने के लिए धमकाया जा रहा
ठाकरे गुट की नेत्री सुषमा अंधारे ने लगाया डेप्यूटी सीएम फडणवीस पर आरोप
नागपुर /दि.19– राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह केवल किसी एक पार्टी के नहीं, बल्कि पूरे राज्य के नेता है. परंतु मैंने जैसे ही ड्रग्ज मामले को लेकर सवाल उपस्थित किया, तो मुझे फडणवीस द्बारा मुंह बंद रखने को लेकर धमकाया जा रहा. यह कृत्य राज्य के गृहमंत्री रहने वाले देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता को शोभा नहीं देता. ऐसे में गृहमंत्री होने के नाते फडणवीस ने राज्य की जनता को जवाब देना चाहिए. ताकि राज्य का ‘उडता पंजाब’ ना हो, इस आशय का प्रतिपादन शिवसेना उबाठा पार्टी की नेत्री सुषमा अंधारे द्बारा किया गया.
महाप्रबोधन यात्रा के लिए नागपुर आयी सुषमा अंधारे ने कहा कि, सरकार ने हम जैसे लोगों को धमकी देने की बजाय राज्य में ड्रग्ज विक्री का नेटवर्क चलाने वाले लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए. परंतु ऐसा करने की बजाय सरकार हम जैसे कानून का पालन करने वाले लोगों का मुंह बंद करने की धमकी दे रही है.