अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा में मैं पुराना, धनुष्यबाण पर मेरा हक

शिवसेना में नई परिपाटी कहां से आयी

* भारत चौधरी का दावा, मीडिया से बात
अमरावती/ दि. 23- शिवसेना उबाठा का 35 वर्षो से पक्का सैनिक रहने के कारण मैं बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का पहला दावेदार हूं. इस क्षेत्र से धनुष्यबाण चुनाव निशानी लेकर मैदान में उतरने का पहला अधिकार हमारा, पुराने शिवसैनिकों का है. मुझे उम्मीदवारी मिलनी चाहिए. यह दावा शिवसेना के पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने किया. आज दोपहर मीडिया से बातचीत में चौधरी ने दावा किया कि वे शाखा प्रमुख, विभाग प्रमुख, प्रभाग प्रमुख, उपशहर प्रमुख बना. बडनेरा से पहले भी दो बार उम्मीदवारी की डिमांड मैंने की थी. फिर भी अवसर नहीं दिया गया. इस बार मेरा दावा अधिक मजबूत होने की बात उन्होंने कही.
बंड ही बंड को क्यों ?
भारत चौधरी ने सवाल उठाया कि संजय बंड को तिवसा से दो बार शिवसेना की उम्मीदवारी दी गई. वे पराजित हो गये. बडनेरा से भी बंड को मौका दिया गया. जीत नहीं सके. उनकी पत्नी भी पिछली बार शिवसेना की उम्मीदवारी पर असफल रही. ऐसे में बार- बार बंड को ही टिकट देने पर भारत चौधरी ने प्रश्न उठाए.
सीधे शहर प्रमुख की नियुक्ति कैसे
दो बार पार्षद रहे और अपने क्षेत्र में पार्टी के दो नगरसेवक चुनकर लाने का दावा करते हुए भारत चौधरी ने सवाल उठाया कि सीधे शहर प्रमुख, जिला प्रमुख की नियुक्तियां कैसे की जा रही हैं. यह नियम कब बदले गये. जबकि शिवसेना में परंपरा रही है कि पहले शाखा प्रमुख बनाया जाता है. आज भी मुंबई में यही पैटर्न चल रहा है. अमरावती में इस प्रकार की नियुक्ति की परंपरा किसने और क्यों लायी. यह समझ से परे हैं.
* मेरा अधिकार है टिकट मांगना
भारत चौधरी ने कहा कि बडनेरा से टिकट मांगना उनका अधिकार है. वे पुराने शिवसैनिक है. उन्होंने दावा किया कि अन्य दल के एक बडे नेता ने तीन बार उन्हें अपने दल में शामिल होने का आफर दिया. जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. वे शिवसेना के प्रति निष्ठावान रहे. उन्होंने दावा किया कि उध्दव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते विधायक रवि राणा से लोहा लेनेवाले वे ही थेे. उन्होंने ही राणा के बयानों और आंदोलनों का विरोध किया था. आज भी यह सब रिकार्ड में रहने का दावा भारत चौधरी ने किया.

Related Articles

Back to top button