वरिष्ठों के आशिर्वाद से आज मैं ज्येष्ठ नागरिक बन गया
जन्मदिवस उपलक्ष्य में हुए सत्कार पर बोले डॉ. प्रफुल्ल कडू
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – अपने गुरूजनों, माता-पिता एवं आप जैसे सभी वरिष्ठ जनो के आशिर्वाद एवं सभी की शुभकामनाओं के दम पर आज मैं भी वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में शामिल हो गया हूं. अपने गुरूकृपा हॉस्पिटल के जरिये काफी चिकित्सा सेवा की है और आगे भी काफी रूग्णसेवा करनी है. इस आशय का भावपूर्ण प्रतिपादन शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू द्वारा किया गया.
कैम्प परिसर स्थित रिफॉर्म क्लब के टेनिस कोर्ट पर सोमवार 30 नवंबर को डॉ. प्रफुल्ल कडू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यहां चल रही टेनिस की प्रैक्टिस को रूकवाकर डॉ. प्रफुल्ल कडू का सत्कार किया गया. इस समय ख्यातनाम समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट ने अपने छोटे भाई डॉ. रविंद्र कासट के साथ उपस्थित रहकर डॉ. प्रफुल्ल कडू का शाल व श्रीफल एवं अपने द्वारा लिखित श्रध्देय बाबा आमटे व करोडपति बबीता ताडे नामक पुस्तकें देकर सत्कार किया गया. इस समय शहर के ख्यातनाम हृदयरोग तज्ञ व गरीबों का नि:शुल्क इलाज करनेवाले डॉ. प्रफुल्ल कडू को बिना कोई पूर्व सुचना दिये यह सत्कार समारोह आयोजीत किया गया था. जिससे वे भी भावविभोर हो गये. इस अवसर पर डॉ. सुभाष पाटणकर, अनिल गंगवानी, राजेश राघानी, धर्मेंद्र नानकानी व राजेश अटलानी आदि सहित डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली के सभी सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में डॉ. रविंद्र कासट ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया.